gold-Silver Price: एक लाख पार होने के बाद सोना हुआ धड़ाम, चांदी भी हुई सस्ती

सोना 1500 रुपये और चांदी 1400 रुपये सस्ती, लंबे समय के बाद भारी गिरावट. जानें 12 अगस्त 2025 को सोना-चांदी के ताजा भाव, साल भर में हुई बढ़ोतरी के अलावा साल के अंत तक के रेट का अनुमान.

सोना चांदी भाव, gold silver price, सोना रेट 2025, चांदी रेट 2025, gold price today, silver price today, सोना भाव गिरावट, चांदी भाव गिरावट
तस्वीर: इंडिया टुडे.

News Tak Desk

12 Aug 2025 (अपडेटेड: 12 Aug 2025, 09:13 AM)

follow google news

लंबे समय के बाद इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शाम को सोने का भाव औंधे मुंह गिर गया. पिछले करोबारी सप्ताह के आखिरी दिन सोना 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 101406 रुपए पर बंद हुआ. वहीं सोमवार को शाम 5 बजे IBJA का नया भाव खुलते ही सोना 1500 रुपए टूट गया. इसी भाव के साथ आज यानी मंगलवार को बाजार खुलेगा. 

Read more!

शुक्रवार को बाजार बंद होने से पहले चांदी का व्यापार प्रति किलो 114893 पर बंद हुआ. सोमवार को चांदी (999) करीब 1400 रुपए टूट कर 113501रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है. लंबे समय से चांदी का रेट 1 लाख 10 हजार + पर बना हुआ है. एक्सपर्ट्स की मानें तो चांदी के इससे नीचे आने की उम्मीद कम है. 

इस साल सोना-चांदी के दाम इतने बढ़ गए

31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 76162 रुपए था. 11 अगस्त तक ये भाव 23000 रुपए से ज्यादा चढ़ गया. वहीं चांदी पिछले साल के मुकाबले 27000 रुपए प्रति किलो से भी ज्यादा महंगी हो गई है. 

सोने-चांदी के खरीदारों के लिए अच्छी खबर

सोने-चांदी के खरीदारों के लिए गुड न्यूज है. बाजार विशेषज्ञों की मानें तो सोने का भाव इस साल के अंत तक 1 लाख 5000 के आंकड़े को पार कर सकता है. वहीं चांदी के 1 लाख 25 हजार रुपए पार हो जाने का दावा किया जा रहा है. 

वैश्विक बाजार में उथल-पुथल से सोने के भाव में तेजी आई है. ऐसे मौके पर शेयर बाजार नीचे जाता है जब निवेशकों का झुकाव गोल्ड की तरफ बढ़ता है. भरत में सोने के दाम में तेजी आने की दूसरी वजह ये है कि यहां इसका खनन बहुत कम होता है. ऐसे में सोने के लिए वैश्विक बाजार पर ही निर्भरता रहती है. 

यहां देखिए आज का भाव 

  • 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम- 99957

  • 23 कैरेट का भाव- 99557

  • 22 कैरेट का रेट- 91561

  • 18 कैरेट का दाम- 74968

  • 14 कैरेट का प्राइस- 58475

  • चांदी प्रति किलो- 113501

यह भी पढ़ें: 

ICICI बैंक के सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस 50,000 करने पर RBI गवर्नर संजय मलहोत्रा ने क्या कहा ?
 

    follow google news