Gold-Silver Price: हफ्ते के पहले दिन सस्ता हुआ सोना-चांदी, खरीदने से पहले यहां देखें लेटेस्ट रेट

सोने-चांदी के दामों में गिरावट, IBJA के ताजा रेट के मुताबिक सोना ₹300 और चांदी ₹550 सस्ती हुई. जानिए लेटेस्ट रेट और 6 महीने का ट्रेंड.

Gold price today, Silver price drop, Gold rate IBJA, 24 carat gold rate, Silver rate today, Gold silver latest price, आज का सोने का भाव, चांदी का रेट गिरा
तस्वीर: इंडिया टुडे.

बृजेश उपाध्याय

07 Jul 2025 (अपडेटेड: 07 Jul 2025, 01:26 PM)

follow google news

पिछले कारोबारी सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह के पहले ही दिन सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखी गई है. IBJA (India Bullion and Jewellers Association) द्वारा सोमवार को जारी ताजा भाव के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव करीब 300 रुपए और चांदी (999) करीब 550 रुपए लुढ़क गई है. 

Read more!

सोमवार को 24 कैरेट सोने का भाव प्रति ग्राम 96737 रुपए और चांदी प्रति किलो 107024 रुपए पर पहुंच गया है. जुलाई के महीने में पिछले कारोबारी सप्ताह में सोना 97786 रुपए पर पहुंच गया था. वहीं चांदी का रेट 107748 रुपए प्रति किलो हो गया था. फिलहाल सोने और चांदी के भाव में बड़े स्तर पर नरमी नहीं देखी जा रही है. 

महज 6 महीने में सोने में आया 20,000 रुपए का उछाल 

महज 6 महीने यानी इस साल सोने में 20,000 रुपए से ज्यादा का उछाल आ चुका है. 1 जनवरी 2025 को 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 76,162 रुपए था. वहीं चांदी भी 21,000 रुपए तक महंगी हो गई है. 1 जनवरी को चांदी का भाव प्रति किलो 86,017 रुपए था. 

यहां देखें आज का रेट (IBJA- 7 July 2025)

सोना प्रति 10 ग्राम रेट 
24 कैरेट 96737 
23 कैरेट 96350 
22 कैरेट 88611
18 कैरेट

72553

यहां देखें अलग-अलग शहरों में सोने का रेट 

शहर 24 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली 9,8440 रुपए
कोलकाता 9,8290 रुपए
लखनऊ 9,8440 रुपए
मुंबई 9,8290 रुपए
जयपुर 9,8440 रुपए
पटना 9,8330 रुपए
चेन्नई  9,8290 रुपए
भोपाल 98,340 रुपए

 (शहरों का ये भाव गुडरिटर्न्स द्वारा जारी भाव के हिसाब से लिए गए हैं. स्थानीय रेट का इसके आसपास रहने का अनुमान है)

ध्यान देने वाली बात है कि ये भाव सोमवार शाम 5 बजे तक रहेगा. IBJA द्वारा शाम 5 बजे नया रेट जारी किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: 

जवानी में शुरू करें PPF में निवेश, 50 साल की उम्र में मिलेंगे 1 करोड़ रुपए से ज्यादा, इनकम टैक्स में भी छूट
 

    follow google newsfollow whatsapp