सोने-चांदी के भाव में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई है. लंबे समय से चांदी का व्यापार 1 लाख 10 हजार से ऊंचे भाव पर हो रहा था. वहीं IBJA द्वारा दोपहर 12 बजे जारी रेट के मुताबिक 24 कैरेट सोना 98414 रुपए प्रति 10 ग्राम से सस्ता होकर 97971 रुपए पर पहुंच चुका है. वहीं चांदी 111745 रुपए प्रति किलो से लुढ़ककर 109810 रुपए पर पहुंच चुकी है.
ADVERTISEMENT
इस कारोबारी सप्ताह की शुरूआत में चांदी प्रति किलो 113207 रुपए पर थी जो आखिर में आते-आते 3000 रुपए से भी ज्यादा सस्ती हो गई है. वहीं सोना 400 रुपए तक चुढ़क चुका है. 23 जुलाई को चांदी ऑल टाइम हाई 115850 रुपए पर पहुंच गई थी. माना जा रहा है कि चांदी 1 लाख 30 हजार रुपए तक उछल सकती है. इस कारोबारी सप्ताह में चांदी का ट्रेंड महंगा होने की बजाय सस्ता होता दिखा है.
रुपया मजबूत होने से भाव पर पड़ा असर
गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ तो उसका असर सोने के भाव पर देखने को मिला. रुपया 22 पैसे मजबूत होकर 87.58 पर पहुंच गया. रुपए में मजबूती की वजह कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के कारण देखी गई. एक्सपर्ट्स के मुताबिक जब रुपया मजबूत होता है तो आयात होने वाली वस्तुओं के भाव में कमी आती है.
यहां देखें आज का ताजा भाव
सोना प्रति 10 ग्राम | रेट |
24 कैरेट | 97971 |
23 कैरेट | 97579 |
22 कैरेट | 89741 |
18 कैरेट | 73478 |
14 कैरेट | 57313 |
यह भी पढ़ें:
पुरानी कार बेचना या स्क्रैप कराना...कौन सा फायदे का सौदा, रौनक की कहानी से समझिए चौंकाने वाला गणित
ADVERTISEMENT