gold silver price today: रेट का नया रिकॉर्ड बनाने के बाद औंधे मुंह गिरा सोना, चांदी भी हुई सस्ती

सोने-चांदी के रेट ने इस हफ्ते नया रिकॉर्ड बना दिया, लेकिन US-Japan डील के बाद 24 जुलाई को सोने का भाव गिर गया. निवेशकों को झटका, खरीदारों को मिली राहत.

Gold price record high, Silver rate today, Gold silver price drop, US Japan trade deal, IBJA gold rate,  सोना चांदी भाव, आज का सोना रेट,
तस्वीर: चंद्रदीप कुमार

बृजेश उपाध्याय

24 Jul 2025 (अपडेटेड: 24 Jul 2025, 07:21 PM)

follow google news

सोने-चांदी के भाव ने इस कारोबारी सप्ताह में नए रिकॉर्ड्स बना दिए. सोना फिर लखटकिया होकर रिकॉर्ड रेट पर पहुंच गया. बुधवार शाम 5 बजे IBJA की ओर से जारी नया भाव ने खरीदारों के पसीने छुड़ा दिए वहीं निवेशकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 

Read more!

इधर अमेरिका और जापान के बीच 15 फीसदी के टैरिफ और 550 अरब डॉलर के निवेश की बात सामने आते ही सोने-चांदी के भाव धड़ाम हो गए. 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 98880 रुपए पर पहुंच गया. बुधवार शाम को ये भाव 100533 रुपए प्रति 10 ग्राम था. यानी सोना डेढ़ हजार रुपए से ज्यादा टूट गया. वहीं चांदी प्रति किलो 115850 रुपए पर पहुंच गई थी जो गुरुवार शाम 5 बजे तक 800 रुपए के करीब टूटकर 1,15000 रुपए पर आ गई. 

इसलिए गिरा सोने का भाव 

सोने की कीमतों में गिरावट की सबसे बड़ी वजह अमेरिका और जापान के बीच ट्रेड डील रही. इस डील के तुरंत बाद वैश्विक बाजारों में व्यापारिक तनाव कम हो गया. निवेशकों का भरोसा इक्विटी मार्केट की तरफ लौटा. 

दरअसल जापान के साथ अमेरिका ने पहले 25 फीसदी तक टैरिफ लगाने की बात की थी. अचानक अमेरिका ने 10 फीसदी रेसिप्रोकल  टैरिफ घटाते हुए 15 फीसदी पर डील डन किया. वहीं जापान से 550 अरब डॉलर अमेरिका में निवेश करने की बात कही जिसे जापान ने मान ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि इस डील से लाखों नौकरियां पैदा होंगी और इसका 90 फीसदी लाभ अमेरिका को होगा. 

निवेशकों ने गोल्ड से निकाले पैसे 

शेयर बाजार पर भरोसा लौटते ही निवेशक गोल्ड से पैसे निकालकर इक्विटी मार्केट या दूसरे असेट्स में लगा देते हैं. वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ने से सोने का भाव बढ़ता है जबकि शेयर बाजार में उदासी छा जाती है. अक्सर बुरे वक्त में सोना साथ देता है. वहीं जैसे ही तनाव कम होता है सोने का भाव गिरने लगता है और शेयर बाजार में रौनक लौट आती है. 

IBJA के अनुसार यहां देखें 24 जुलाई का भाव  

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन ने गुरुवार शाम 5 बजे सोने-चांदी का ताजा भाव जारी किया. 

सोना प्रति 10 ग्राम रेट 
24 कैरेट 98880 
23 कैरेट 98484
22 कैरेट 90574
18 कैरेट 74160

यह भी पढ़ें:

सोने की कीमतें छू सकती हैं नया रिकॉर्ड, 1 लाख पार हो सकता है गोल्ड! WGC की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा!
 

    follow google newsfollow whatsapp