सोने और चांदी की कीमतों में इस साल जबरदस्त तेजी आई है. सोने की कीमतें इस साल लगभग हर महीने बढ़ी हैं. अब सोना लगातार चौथे महीने तेजी से ट्रेड कर रहा है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024-25 सोने के लिए पिछले 46 साल का सबसे अच्छा साल साबित हो सकता है. कीमतों में बंपर तेजी के बीच सोना अब नया रिकॉर्ड बनाने के करीब पहुंच रहा है.
ADVERTISEMENT
वहीं चांदी अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुकी है. सोने में कितनी तेजी आई है? सोने की कीमत अभी क्या चल रही है? सोना कौन सा नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है? हम आपको बताने जा रहे हैं.
सोने और चांदी की कीमत में आज फिर तेजी आई है. एमसीएक्स पर सोने की कीमत 1,000 रुपये से ज्यादा चढ़ी है. जबकि चांदी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. एमसीएक्स पर 5 फरवरी की डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में 1,29,760 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. जबकि आज ये 1,30,550 रुपये पर खुला. शुरुआती कारोबार में यह 1,30,502 रुपये तक लो और 1,30,955 रुपये तक हाई पर गया. तो सवाल ये है कि आखिर कीमतों में ये उछाल क्यों आया है? और ये निवेशकों के लिए क्या संकेत दे रहा है?
इस साल सोने ने निवेशकों को 60% तक का रिटर्न दिया है! ये साल 1979 के बाद सोने का सबसे अच्छा प्रदर्शन माना जा रहा है.
इस साल के 11 महीनों में से 10 महीने सोने की कीमत लगातार बढ़ी है. इसका मतलब डिमांड और ग्लोबल आर्थिक अनिश्चितता के कारण लोग सोने को सुरक्षित निवेश मान रहे हैं.
अब बात करते हैं चांदी की. ये निवेशकों के लिए सोने से भी ज्यादा चमकी है! शुरुआती कारोबार में चांदी 1,84,727 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई
जो अब तक का सबसे उच्च स्तर है. कल ये 1,81,601 रुपये पर बंद हुई थी. आज सुबह 1,83,799 रुपये पर खुली. यानि शुरुआती कारोबार में चांदी ने 3,000 रुपये से ज्यादा की छलांग लगाई. हालांकि कल सुबह साढ़े 11 बजे ये थोड़ा गिरकर 1,81,360 रुपये पर पहुंच गई. लेकिन फिर भी कीमत ऐतिहासिक स्तर पर ही बनी हुई है.
अब बड़ा सवाल ये है कि चांदी के दाम इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहे हैं. चांदी ने इस साल 100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. यानि जिसने साल की शुरुआत में चांदी में पैसा लगाया उसका निवेश दोगुना हो गया. चांदी उद्योग और तकनीक में भी इस्तेमाल होती है. जैसे इलेक्ट्रिक वाहन, सोलर पैनल, मोबाइल और औद्योगिक मशीनें. इसलिए इसकी मांग बढ़ रही है और कीमतें ऊपर जा रही हैं.
कुल मिलाकर सोने और चांदी दोनों की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है. विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर आर्थिक अनिश्चितता बनी रही, तो सोना और चांदी दोनों की कीमत आगे और बढ़ सकती हैं.
ADVERTISEMENT

