Gold Silver Price Today: सोना 52,440 और चांदी 87,723 महंगी; एक साल में गोल्ड-सिल्वर ने तोड़े रिकॉर्ड? सोमवार को फिर चढ़े रेट

Gold Silver Price Today: 1 दिसंबर को सोना और चांदी दोनों महंगे हुए. सोना 2,011 रुपये बढ़कर 1,28,602 रुपये और चांदी 9,381 रुपये बढ़कर 1,73,740 रुपये तक पहुंच गई. शादी सीजन, केंद्रीय बैंकों की खरीद और निवेशकों की वापसी ने इस साल दोनों धातुओं में बड़ी तेजी लाई है.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Gold Silver Price Today: सोने और चांदी के दाम में फिर से तेजी देखी जा रही है. 1 दिसंबर को एक बार फिर सोने-चांदी में उछाल देखी गई. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी ताजा रेट्स के अनुसार, 10 ग्राम सोना 2,011 रुपये चढ़कर अब 1,28,602 रुपए पर पहुंच गया. इससे पहले इसका भाव 1,26,591 रुपए था.

Read more!

चांदी में भी बड़ी तेजी देखने को मिली है. एक किलो चांदी 9,381 रुपए महंगी होकर 1,73,740 रुपए पहुंच गई, जबकि बीते दिन इसका रेट 1,64,359 रुपए था.इससे पहले सोना 17 अक्टूबर को 1,30,874 रुपए के ऑल-टाइम हाई पर गया था. चांदी ने 14 अक्टूबर को 1,78,100 रुपए का रिकॉर्ड बनाया था.

सालभर में कितना महंगा हुआ सोना-चांदी?

इस साल 2024 की शुरुआत से अब तक (31 दिसंबर 2024 से 1 दिसंबर 2025) सोने-चांदी ने निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला है. सोना 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए था, जो अब 52,440 रुपए बढ़कर 1,28,602 रुपए हो गया है.

इसके अलावा, एक किलोग्राम चांदी की कीमत भी 86,017 रुपए से 87,723 रुपए बढ़कर 1,73,740 रुपए प्रति किलो हो गई है.

    follow google news