Gold Silver Price update: ऑल टाइम हाई प्राइस पर पहुंचने के बाद सोने-चांदी के भाव स्थिर, देखें ताजा भाव

Gold Silver Price Today: सोना ₹1,04,662 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,23,281 प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर. जानें आज के ताज़ा रेट और एक्सपर्ट्स की राय.

Gold Silver Price today
तस्वीर: इंडिया टुडे.

बृजेश उपाध्याय

• 02:39 PM • 02 Sep 2025

follow google news

सोने-चांदी के दाम लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद मंगलवार (2 सितंबर) को भी रेट में बड़ी गिरावट नहीं देखी गई. त्यौहारी सीजन से पहले कीमतों में आई इस तेजी ने खरीदारों की चिंता बढ़ा दी है. कई लोग अब अपनी ज्वैलरी शॉपिंग को लेकर प्लान बदलने लगे हैं. 

Read more!

चूंकि दशहरा, धनतेरस और दिवाली के समय बाजारों में रौनक रहती है. लोग जमकर खरीदारी करते हैं. सोने-चांदी के ज्वैलरी भी खरीदे जाते हैं. वहीं सोने-चांदी के भाव ने त्यौहारी सीजन शुरू होने से पहले ही ग्राहकों को उत्साह कम कर दिया है. नवंबर में शादियों का सीजन शुरू होगा. भाव ऐसे ही रहे या बढ़ते रहे तो खरीदारों के जेबें बुरी तरह से ढीली हो जाएगी.  

1 लाख 4 हजार पार गया सोना, चांदी भी रिकॉर्ड स्तर पर

1 सितंबर को सोना ₹1,04,000 का ऐतिहासिक स्तर पार कर गया था और 2 सितंबर को भी यही रुझान बरकरार रहा. वहीं, चांदी भी ₹1,23,000 प्रति किलो के ऊपर ट्रेड कर रही है. सोमवार की तुलना में सोना करीब ₹100 सस्ता हुआ है, जबकि चांदी में ₹31 की हल्की तेजी दर्ज हुई. मंगलवार दोपहर 12 बजे इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने ताजा रेट जारी किए. 

यहां देखें ताजा रेट

यहां देखें ताजा भाव (सोना प्रति 10 ग्राम)

  • 24 कैरेट: 104662
  • 23 कैरेट: 104243
  • 22 कैरेट: 95870
  • 18 कैरेट: 78497
  • 14 कैरेट: 61227

यहां देखें चांदी (प्रति किलो)
चांदी (999): 123281

यहां देखें बड़े शहरों में 24 कैरेट सोने के भाव

  • चेन्नई- 10,6090 
  • मुंबई- 10,6090
  • दिल्ली- 10,6240
  • कोलकाता- 10,6090
  • जयपुर- 10,6240 
  • लखनऊ- 10,6240
  • पटना- 10,6140  
  • गाजियाबाद- 10,6240 
  • नोएडा- 10,6240 
  • कानपुर- 10,6240 
  • भोपाल- 10,6140 
  • रायपुर- 10,609

क्यों बढ़ रहे हैं दाम?

कमोडिटी विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टैरिफ को लेकर चिंताएं और भारत-अमेरिका ट्रेड डील से जुड़े अनसुलझे मुद्दे सोने की कीमतों को ऊपर धकेल रहे हैं. रुपये की कमजोरी भी सोने को भारतीय बाजारों में और महंगा कर रही है. 

बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च) जतीन त्रिवेदी का कहना है कि निकट भविष्य में गोल्ड रेट ₹1,00,000 से ₹1,05,000 प्रति 10 ग्राम के दायरे में रह सकता है. 

यह भी पढ़ें: 

EPFO 3.0 की सुविधा जल्द ! ATM और UPI से निकाल सकेंगे PF का पैसा, जानें लेटेस्ट अपडेट
 

    follow google news