Gold Silver price today: दिवाली से पहले चांदी ने लगाई ऐतिहासिक छलांग, सोना 1 लाख 26 हजार पार

दिवाली और धनतेरस से पहले सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. 24 कैरेट सोना 1 लाख 26 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है, जबकि चांदी ने 1 लाख 76 हजार रुपए प्रति किलो का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है. जानिए आज के गोल्ड-सिल्वर रेट.

Gold price today India, Silver price record high, Dhanteras 2025 gold rate, Gold silver rate today
सोने-चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल.

बृजेश उपाध्याय

• 05:40 PM • 15 Oct 2025

follow google news

दिवाली आने में अब चंद दिन बाकी है. लोग धनतेरस की खरीदारी की तैयारियों में हैं और इधर सोने-चांदी की चाल ने सबका हाल बेहाल कर दिया है. 24 कैरेट सोना जहां प्रति 10 ग्राम 1 लाख 26 हजार रुपए को पार कर गया है, वहीं चांदी ने 1 लाख 76 हजार पार कर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना लिया है. 

Read more!

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि मेरे एक साथ ने कहा था कि सोना खरीद लो और दिवाली आने तक बहुत कमा लोगे. अगर आज सोना खरीदा होता तो उस वक्त 90 हजार था अब एक लाख 30 हजार हो गया है. मेरा बहुत घाटा हो गया है. शादियों का सीजन आ रहा है. गरीब क्या दे पाएगा अपनी बेटी को. नाक का सबसे छोटा सामान होता है नथनी वह भी नहीं दे सकता है. 

कमोडिटी और गोल्ड एक्सपर्ट अजय केडिया के मुताबिक सोने में रिकॉर्ड तोड़ तेजी लगातार 8 हफ्तों से है. सोने में अभूतपूर्व उछाल जारी है. लगातार आठ हफ्तों तक बिना किसी गिरावट के बढ़त दर्ज की गई है. MCX गोल्ड की कीमत ₹1,26,256 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जो केवल 56 दिनों में लगभग 29% की वृद्धि है, जबकि कॉमेक्स गोल्ड की कीमत 26% की वृद्धि के साथ 4,182 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है.  

क्यों महंगा हो रहा सोना? 

गोल्ड एक्सपर्ट अजय केडिया ने बताया कि वैश्विक अनिश्चितता, केंद्रीय बैंकों की खरीदारी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के कारण यह तेजी आई है. भू-राजनीतिक तनाव, अमेरिकी सरकार के संभावित बंद और मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश के लिए इस धातु की ओर आकर्षित किया है. ईटीएफ और केंद्रीय बैंकों द्वारा अधिक सोना जमा करने के साथ, बैंकरों को उम्मीद है कि यह तेजी जारी रहेगी और इस तिमाही में औसतन 4,000 डॉलर प्रति औंस रहने का अनुमान है.  2026 में इससे भी अधिक बढ़ोत्तरी का अनुमान है. 

ये है आज का भाव

  • 24 कैरेट का भाव: 126792
  • 23 कैरेट का भाव: 126284
  • 22 कैरेट का भाव: 116141
  • 18 कैरेट का भाव: 95094
  • 14 कैरेट का भाव: 74173

चांदी (999) का भाव: 176467 (प्रति किलो)

यह भी पढ़ें: 

8th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली तक खुशखबरी की बढ़ी उम्मीद, आया ये अपडेट
 

    follow google news