दिवाली आने में अब चंद दिन बाकी है. लोग धनतेरस की खरीदारी की तैयारियों में हैं और इधर सोने-चांदी की चाल ने सबका हाल बेहाल कर दिया है. 24 कैरेट सोना जहां प्रति 10 ग्राम 1 लाख 26 हजार रुपए को पार कर गया है, वहीं चांदी ने 1 लाख 76 हजार पार कर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना लिया है.
ADVERTISEMENT
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि मेरे एक साथ ने कहा था कि सोना खरीद लो और दिवाली आने तक बहुत कमा लोगे. अगर आज सोना खरीदा होता तो उस वक्त 90 हजार था अब एक लाख 30 हजार हो गया है. मेरा बहुत घाटा हो गया है. शादियों का सीजन आ रहा है. गरीब क्या दे पाएगा अपनी बेटी को. नाक का सबसे छोटा सामान होता है नथनी वह भी नहीं दे सकता है.
कमोडिटी और गोल्ड एक्सपर्ट अजय केडिया के मुताबिक सोने में रिकॉर्ड तोड़ तेजी लगातार 8 हफ्तों से है. सोने में अभूतपूर्व उछाल जारी है. लगातार आठ हफ्तों तक बिना किसी गिरावट के बढ़त दर्ज की गई है. MCX गोल्ड की कीमत ₹1,26,256 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जो केवल 56 दिनों में लगभग 29% की वृद्धि है, जबकि कॉमेक्स गोल्ड की कीमत 26% की वृद्धि के साथ 4,182 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है.
क्यों महंगा हो रहा सोना?
गोल्ड एक्सपर्ट अजय केडिया ने बताया कि वैश्विक अनिश्चितता, केंद्रीय बैंकों की खरीदारी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के कारण यह तेजी आई है. भू-राजनीतिक तनाव, अमेरिकी सरकार के संभावित बंद और मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश के लिए इस धातु की ओर आकर्षित किया है. ईटीएफ और केंद्रीय बैंकों द्वारा अधिक सोना जमा करने के साथ, बैंकरों को उम्मीद है कि यह तेजी जारी रहेगी और इस तिमाही में औसतन 4,000 डॉलर प्रति औंस रहने का अनुमान है. 2026 में इससे भी अधिक बढ़ोत्तरी का अनुमान है.
ये है आज का भाव
- 24 कैरेट का भाव: 126792
- 23 कैरेट का भाव: 126284
- 22 कैरेट का भाव: 116141
- 18 कैरेट का भाव: 95094
- 14 कैरेट का भाव: 74173
चांदी (999) का भाव: 176467 (प्रति किलो)
यह भी पढ़ें:
8th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली तक खुशखबरी की बढ़ी उम्मीद, आया ये अपडेट
ADVERTISEMENT