सोने-चांदी के भाव में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. धनतेरस के बाद तो जैसे चांदी के भाव का बुलबुला ही फूट गया. चांदी का भाव ऐसा धड़ाम हुआ कि सीधे 1 लाख 45 हजार के रेट पर आ गया. सोने-चांदी के भाव गिरावट के ट्रेंड से खरीदारों का उत्साह बढ़ रहा है.
ADVERTISEMENT
धनतेरस के बाद अब शादी-ब्याह की सीजन आने वाला है. शादी-ब्याह में गहनों का अपना अलग ही महत्व होता है. गिफ्ट देने से लेकर दुल्हन और दूल्हे के लिए गहनों की खरीदी की जाती है. लगातार बढ़ रहे दामों ने शादियों वाले घरों में टेंशन का माहौल बना दिया था. इस साल 31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट सोने का भाव 76,000 रुपए प्रति 10 ग्राम था.वहीं साल 2025 में अब तक सोना 1 लाख 30 हजार के हाइएस्ट प्राइस पर पहुंच चुका है. यानी महज 9 महीने में ही 54,000 रुपए की बड़ी छलांग लगा चुका है.
1 लाख रुपए तक महंगी हो चुकी चांदी
चांदी की बात करें तो 31 दिसंबर को प्योर चांदी का भाव प्रति किलो 86,000 रुपए के करीब था. ये इस साल अक्टूबर में अपने हाइएस्ट प्राइस 1 लाख 80 हजार रुपए पर पहुंच चुका है. यानी करीब-करीब 1 लाख रुपए की बड़ी छलांग लगा चुका है.
धनतेरस के बाद इतना गिरा सोने-चांदी का भाव
धनतेरस के बाद सोने के भाव में 9 हजार रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं चांदी के भाव में 35 हजार रुपए तक की बड़ी नरमी आई है. तेजी से बढ़ रहे चांदी के भाव का बुलबुला फट चुका है. हालांकि एक्सपर्ट्स की मानें तो चांदी का भाव 1 लाख 35 हजार से 1 लाख 55 हजार के बीच में रहने का अनुमान है. वहीं सोना 1 लाख 18 हजार से 1 लाख 25 हजार के बीच में रह सकता है.
ADVERTISEMENT

