तेजी से बढ़ रहे सोने के भाव ने सबको चौंका दिया है. सोने में निवेश करने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है. पिछले कारोबारी सप्ताह में 24 कैरेट गोल्ड ने पहली बार 1 लाख 6 हजार के रिकॉर्ड रेट को टच किया. इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोने ने ऑल टाइम हाईएस्ट छलांग लगाई 1 लाख 7 हजार के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर लिया.
ADVERTISEMENT
पिछले साल के मुकाबले साल 2025 में अभी तक 31,000 रुपए से ज्यादा महंगा हो चुका है. 31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट सोना ₹76,162 प्रति 10 ग्राम था. वहीं चांदी अभी तक 37,000 रुपए से भी ज्यादा महंगी हो चुका है.
विशेषज्ञों की मानें तो रूस-यूक्रेन वार थमने का नाम नहीं ले रहा है. टैरिफ को लेकर भी अमेरिका के बयानों ने दुनिया में अर्थव्यवस्था पर असर डाला है. ऐसी अनिश्चितताओं के माहौल में सोने-चांदी जैसी धातुओं की चमक और बढ़ जाती है. विषम परिस्थितियों में ही सोने-चांदी के भाव में इजाफा होता है. बड़े-बुजुर्ग भी कह गए हैं कि सोना-चांदी हमेशा बुरे वक्त में काम आता है.
यहां देखें आज का सोने का भाव
- 24 कैरेट: 107312
- 23 कैरेट: 106882
- 22 कैरेट: 98298
- 18 कैरेट: 80484
- 14 कैरेट: 62778
- चांदी (999) प्रति किलो: 123368
यहां देखें अलग-अलग शहरों में सोने का भाव
- दिल्ली: ₹10,8530
- कोलकाता: ₹10,8380
- मुंबई: ₹10,8380
- चेन्नई: ₹10,8770
- पटना: ₹10,8410
- लखनऊ: ₹10,8530
- जयपुर: ₹10,8530
- इंदौर:₹10,8430
यह भी पढ़ें:
New GST rate on cars: मर्सिडीज, BMW, लैंड रोवर, फॉर्च्यूनर वालों की हो गई मौज, बचेंगे लाखों रुपए
Swift, Punch, i20 ही नहीं... Scorpio-N, क्रेटा, ROXX जैसी बड़ी कारें भी होंगी सस्ती, जानें पूरी डिटेल
ADVERTISEMENT