Gold Silver Price Update: 2026 में सोने बुरी तरह होगा धड़ाम? एक्सपर्ट्स की राय ने निवेशकों के बीच मचाया हड़कंप!

Gold Silver Price Update: सोना और चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुके हैं, लेकिन 2026 में क्या सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आ सकती है? एक्सपर्ट्स का कहना है कि मजबूत फंडामेंटल्स के बावजूद सेंट्रल बैंक की खरीदारी घटने पर गोल्ड में तेज धड़ाम संभव है. जानिए 2026 का अनुमान और निवेशकों के लिए जरूरी सावधानी.

Gold price forecast 2026
Gold price forecast 2026

सौरभ दीक्षित

follow google news

अगर आपने हाल ही में सोने के दाम देखे हैं, तो आप भी चौंक गए होंगे. सोना अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुका है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या 2026 तक सोना और महंगा होगा? या फिर क्या सोने की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आने वाली है? बिज तक के खास शो सोना चांदी के इस एपिसोड में आज जानेंगे क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत, आगे क्या अनुमान है, और आम निवेशकों को क्या सावधानी रखनी चाहिए.

Read more!

46 साल बाद सोने में दिखी इतनी तेजी

इस साल सोने ने कमाल कर दिया है. पूरे साल में सोने की कीमत 70 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ चुकी है. इतनी तेज बढ़त सोने ने आखिरी बार 1979 में दिखाई थी. हाल ही में सोना पहली बार 4,500 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया यानी इतिहास का नया रिकॉर्ड. सिर्फ सोना ही नहीं, चांदी (Silver) और प्लेटिनम (Platinum) ने भी नए रिकॉर्ड बना लिए हैं. 

सोना में तेजी बढ़ने के 5 बड़े कारण

अब सवाल ये है कि सोना इतना तेज क्यों भाग रहा है? तो इसके पीछे 5 बड़ी वजहें हैं:

पहली वजह- वैश्विक तनाव

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में जियो-पॉलिटिकल टेंशन बढ़ रही है. ऐसे समय में लोग शेयर मार्केट छोड़कर सेफ हेवन यानी सोने की तरफ भागते हैं.

दूसरी वजह- ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद

अमेरिका का केंद्रीय बैंक आगे चलकर ब्याज दरें कम कर सकता है. जब ब्याज कम होता है, तो सोना जैसे बिना ब्याज वाले निवेश ज्यादा आकर्षक हो जाते हैं.

तीसरी वजह- डॉलर कमजोर होना

अमेरिकी डॉलर कमजोर हो रहा है, और जब डॉलर गिरता है, तो सोना चमकता है.

चौथी वजह- सेंट्रल बैंकों की खरीदारी

कई देशों के केंद्रीय बैंक लगातार सोना खरीद रहे हैं. इससे डिमांड बनी हुई है.

पांचवी वजह- निवेशकों का भरोसा

बाजार में फिलहाल कोई बड़ा नकारात्मक संकेत नहीं दिख रहा, जिससे सोने की तेजी बनी हुई है.

एक्सपर्ट्स की क्या है राय?

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने में जो तेजी है, वो मजबूत फंडामेंटल्स पर टिकी हुई है. एक बड़े इंटरनेशनल बैंक के मुताबिक, अगर सब कुछ ऐसा ही चलता रहा तो 2026 के अंत तक सोना 5,000 डॉलर प्रति औंस तक भी जा सकता है. अब यहां एक बड़ा रिस्क भी बताया गया है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर उभरते देशों के सेंट्रल बैंक सोना खरीदना कम कर देते हैं तो सोने की कीमतों में तेज़ गिरावट भी आ सकती है यानी सोने की तेजी पूरी तरह सुरक्षित नहीं है.

चांदी और प्लेटिनम की स्थिति

चांदी की बात करें तो चांदी इस साल 150 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ चुकी है. चांदी की डिमांड निवेश, इंडस्ट्री और टेक्नोलॉजी तीनों तरफ से मजबूत है. वहीं प्लेटिनम भी नए रिकॉर्ड पर पहुंचा है, हालांकि बाद में थोड़ी गिरावट आई. कुल मिलाकर सोना अभी रिकॉर्ड ऊंचाई पर है, 2026 तक और बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन गिरावट का खतरा भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.

यह खबर भी पढ़ें: BIZ DEAL: जयपुर-उदयपुर-ऋषिकेश में सस्ता स्टे! न्यू ईयर के लिए बेस्ट होटल डील

    follow google news