Gold-Silver Price update : आज सोने ने दे दी टेंशन, इतना बढ़ गया रेट, चांदी लुढ़की

शादियों के इस सीजन में सोने के भाव में बढ़ोत्तरी ने ग्राहकों को टेंशन में डाल दिया है. एक्सपर्ट्स की मानें तो शदी-ब्याह के इस माहौल में सोने का भाव 75-77,000 रुपए के बीच ही रहने के आसार हैं.

NewsTak

तस्वीर: AI

बृजेश उपाध्याय

09 Dec 2024 (अपडेटेड: 09 Dec 2024, 01:19 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

1 जनवरी 2024 से 9 दिसंबर 2024 के बीच सोने का भाव 13,000 रुपए तक बढ़़ा.

point

इस दौरान चांदी का भाव 17,00 रुपए तक बढ़ चुका है.

लंबे समय से सोने के दाम में गिरावट और स्थिरता के बीच आज यानी 9 दिसंबर को जौहरी बाजारों में सोने का व्यापार बढ़कर हो रहा है. सोना 76,000 रुपए के पार होकर प्रति 10 ग्राम 76,280 रुपए हो गया है. वहीं चांदी 400 रुपए प्रति किलोग्राम पर लुढ़ककर 90,400 रुपए पर पहुंच गई है. 

Read more!

शादियों के इस सीजन में सोने के भाव में बढ़ोत्तरी ने ग्राहकों को टेंशन में डाल दिया है. एक्सपर्ट्स की मानें तो शदी-ब्याह के इस माहौल में सोने का भाव 75-77,000 रुपए के बीच ही रहने के आसार हैं. वहीं चांदी 88,000 से 91000 के बीच रह सकती है. 

ज्यादा मांग से सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव 

शादियों के लिए इस समय लग्न काफी तेज है और सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के गहनों की भारी डिमांड है. भारी मांग के चलते सोने-चांदी के भाव में मजबूती देखी जा रही है. बाजार विश्लेषकों के मुताबिक कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई है. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 2,637.99 डॉलर प्रति औंस हो गया है. 

यहां देखें ताजा भाव 

IBJA (इंडियान बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोशिएशन) के मुताबिक 9 दिसंबर दिन सोमवार को 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 76280 रुपए, 23 कैरेट का रेट 75,975, 22 कैरेट का भाव 69873, 18 कैरेट का दाम 57210 रुपए और 14 कैरेट का भाव 44,624 रुपए रहा. इस कारोबारी हफ्ते के पहले ही दिन सोने का भाव चढ़ गया है. वहीं चांदी प्रति किलो 90,400 रुपए रही. पिछले कारोबारी सप्ताह के बंद होने पर सोने का भाव 76,187 और चांदी का भाव 90,820 रुपए रहा. 

साल के अंत तक 13000 रुपए तक महंगा हुआ सोना 

बात साल 2024 की करें तो साल के शुरूआत में 1 जनवरी को 24 कैरेट सोने का भाव 63,352 रुपए था. वहीं चांदी 73,395 रुपए थी. सोने का भाव 13000 रुपए तक बढ़ चुका है. ये दिवाली के समय 17,000 रुपए तक बढ़ चुका था. वहीं चांदी फिलहाल 17 हजार रुपए तक बढ़ चुकी है जो दिवाली के समय प्रति किलो पर 27,000 रुपए चढ़ गई थी. 

यह भी पढ़ें: 

Gold-Silver Price update : सोने-चांदी के गिरे भाव ने शादियों के सीजन में लगा दिया चार चांद
 

    follow google newsfollow whatsapp