Gold Silver Price Update: बाजार खुलते ही सोने-चांदी में दिखी तेजी, एक्सपर्ट Ross Maxwell ने दी बड़ी सलाह!

Gold Silver Price Update: 2026 की शुरुआत में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. MCX पर सोना 1.41 लाख रुपये के पार और चांदी 2.65 लाख रुपये प्रति किलो पहुंच गई है.इसी बीच एक्सपर्ट Ross Maxwell ने चांदी में करेक्शन की चेतावनी दी है, जबकि रॉबर्ट कियोसाकी लॉन्ग टर्म निवेश की सलाह दे रहे हैं.

Gold Silver Price Today
Gold Silver Price Today

तनीषा त्यागी

follow google news

2026 की शुरुआत भले ही शेयर बाजार के लिए अच्छी नहीं रही हो लेकिन सोने चांदी के लिए धमाकेदार रही है. इस साल सोने और चांदी में अभी तक एकतरफा चाल देखने को मिली है. सोने चांदी में इस तरह के उछाल की किसी निवेशक को उम्मीद नहीं थी. सोमवार को बाजार खुलते ही सोने और चांदी में तेजी देखने को मिली. MCX पर सोने के दाम 2500 रुपये उछाल के साथ 1 लाख 41 हजार रुपये के स्तर को पार कर गए. वहीं चांदी का भाव 12 हजार रुपये उछाल के साथ 2 लाख 65 हजार रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. पिछले हफ्ते भी चांदी की कीमतों में 7 फीसदी का बड़ा उछाल देखने को मिला था.

Read more!

सोने-चांदी की कीमतों में फिर क्यों उछाल?

आखिर ऐसा क्या हो रहा है कि सोने और चांदी की कीमतों में तेज़ खरीदारी देखने को मिल रही है? तो इसके कई कारण है जैसे-

1. जियोपॉलिटिकल टेंशन- दुनिया के कई हिस्सों में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. ईरान में हिंसक प्रदर्शन और 500 से ज्यादा मौतों की रिपोर्ट है. ईरान ने अमेरिका को खुली धमकी दी है, वहीं अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही ट्रंप प्रशासन का ग्रीनलैंड और ब्रिक्स देशों को लेकर आक्रामक रुख अपना रखा है. ये सभी घटनाएं निवेशकों को ये संकेत दे रही हैं कि आने वाला समय और अस्थिर हो सकता है.

2. अमेरिका की नीतियों पर अनिश्चितता और फेड पर दबाव- सबसे बड़ा झटका तब लगा जब फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने खुलासा किया कि ट्रंप प्रशासन ने उन पर आपराधिक कार्रवाई की धमकी दी थी, ताकि ब्याज दरें घटाई जा सकें. इस बयान ने अमेरिकी सेंट्रल बैंक की स्वतंत्रता पर सवाल खड़े कर दिए और बाजारों में डर बढ़ा दिया है.

3. डॉलर की कमजोरी- इस वजह से भी सोने और चांदी में खरीदारी को देखने को मिल रही है. डॉलर गिरने ने निवेशकों को सोना सस्ता लगने लगता है, जिससे मांग में उछाल देखने को मिलता है. यानी इस वक्त सोने और चांदी को लेकर सभी फैक्टर्स फेवरेवल दिख रहे हैं.

तेज खरीदारी के बीच चेतावनी

चांदी में तेज खरीदारी के बीच एक बाजार के जानकार ने चेतावनी भी दी है. VT Markets के Ross Maxwell का कहना है कि, अगर मैक्रो रिस्क ऐपेटाइट वापिस आती है या स्पेक्युलेटिव इनफ्लोज ठंडे पड़ते हैं, तो सिल्वर में तेज करेक्शन भी आ सकता है. यानी तेजी से बढ़त के बीच गिरावट भी संभव है. उन्होंने यह भी कहा कि वोलैटिलिटी अभी बनी रहेगी. ये सुझाव देता है कि रैली के डायरेक्शन अभी साफ नहीं है क्योंकि एक ओर आधार(fundamentals) मजबूत हैं लेकिन दूसरी ओर अल्पकालिक सट्टा प्रवाह (short-term speculative inflows) कभी भी जल्दी लुढ़क सकते हैं.

रॉबर्ट कियोसाकी की सलाह

वहीं इसके उलट जाने-माने फाइनेंशियल लेखक रॉबर्ट कियोसाकी अभी भी निवेशकों को चांदी में निवेश की सलाह दे रहे हैं. कियोसाकी ने ट्वीट में लिखा है कि चांदी का 80 डॉलर के पार जाना पर भी महंगी नहीं है. उन्होने 100 डॉलर तक चांदी में खरीदारी की राय दी है. इसके बाद जरुर निवेशकों को सावधान रहने की सलाह दी या मुनाफावसूली की राय दी है.

कुल मिलाकर सोने और चांदी का लॉन्ग टर्म आउटलुक पॉजिटिव है. लेकिन छोटी अवधि में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. अगर जियोपॉलिटिकल तनाव कम हुआ अमेरिका की नीति साफ हुई तो कुछ मुनाफावसूली दिख सकती है. लेकिन जब तक डर बना है, सोना-चांदी की चमक फीकी पड़ना मुश्किल है.

यहां देखें वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: BIZ DEAL: iPhone, Laptop और TV होंगे सस्ते, Flipkart की सबसे बड़ी टेक सेल

    follow google news