Gold Silver Price Update: ऑल टाइम हाई पर तो पहुंचा सोना लेकिन RBI ने बंद कर दी खरीददारी, जानें इसके पीछे की वजह

Gold Silver Price Update: सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है, वहीं चांदी की कीमतों में भी रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है. लेकिन इसी बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोने की खरीदारी में अचानक बड़ी कटौती कर दी है. क्या RBI को सोना महंगा लगने लगा है या इसके पीछे कोई बड़ी रणनीति है? जानिए RBI के गोल्ड रिजर्व की स्थिति, सेंट्रल बैंक की रणनीति और आगे कीमतों को लेकर एक्सपर्ट्स की राय.

Central bank gold buying
सोने के बढ़ते भाव के बीच RBI ने कर दिया खेल

सौरभ दीक्षित

follow google news

जब भी दुनिया में अनिश्चितता बढ़ती है, तो सबसे पहले  सोना याद आता है. लोग और सरकारें दोनों ही सोने की ओर भागती हैं. सोने को सदियों से सबसे भरोसेमंद एसेट माना जाता है. लेकिन सोने की कीमतों में आग लगी हुई है क्योंकि कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुकी है. इसकी वजह सोने की भारी डिमांड और ग्लोबल टेंशन है. सोने में रिकॉर्डतोड़ तेजी के बीच अब एक बड़ी खबर सामने आई है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने सोने में बड़ा खेल कर दिया है. सेंट्रल बैंक ने अचानक सोने की खरीदारी कम कर दी है. तो सवाल ये है कि अचानक ऐसा क्या हुआ जो सेंट्रल बैंकों ने ये कदम उठाया है और इसका क्या मतलब है? साथ ही क्या सोने में बड़ी गिरावट आने का अंदेशा है और जानकार क्या कह रहे हैं? आइए विस्तार से जानते हैं पूरी बात.

Read more!

ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना

23 जनवरी को सोने के दाम ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं. MCX एक्सचेंज पर 5 फरवरी 2026 की डिलीवरी वाला सोना आज दोपहर डेढ़ बजे तेजी के साथ 1,57,237 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी IBJA के मुताबिक, सोना 4,300 रुपए बढ़कर 1,55,428 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इससे पहले ये 1,51,128 रुपए पर था. वहीं, 1 किलो चांदी 19,249 रुपए बढ़कर 3,18,960 रुपए पर पहुंच गई है. इससे पहले गुरुवार को ये 2,99,711 रुपए पर थी. इस साल सिर्फ 23 दिनों में सोना 22,233 रुपए और चांदी 88,540 रुपए महंगी हो चुकी है.

RBI ने किया बड़ा खेल?

भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने 2025 में पिछले 8 साल में सबसे कम सोना खरीदा है. अब सवाल उठता है कि जब दुनिया भर के सेंट्रल बैंक धड़ाधड़ सोना खरीद रहे हैं, तो RBI ने ब्रेक क्यों लगा दिया? ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 में RBI ने सिर्फ 4.02 टन सोना खरीदा, जबकि 2024 में 72.6 टन सोना खरीदा गया था यानी 94% की भारी गिरावट. ये आंकड़ा 8 साल का सबसे निचला स्तर है. ऐसा लग है कि RBI को अब सोने में दिलचस्पी नहीं रही, लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है.

भले ही खरीद कम हुई हो, लेकिन RBI के पास सोने का भंडार अब रिकॉर्ड स्तर पर है. RBI के कुल गोल्ड रिजर्व लगभग 880 टन तक पहुंच चुके हैं. ये अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है यानी RBI के पास सोना कम नहीं, बल्कि पहले से कहीं ज्यादा है.

एक साल में ही RBI ने लगाई बड़ी छलांग

2024 में RBI के विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी लगभग 10% थी लेकिन 2025 में ये बढ़कर 16% हो गई. सिर्फ एक साल में इतनी बड़ी छलांग लगाई है. इसकी वजह दो हैं जिसमें पहली 2024 में RBI ने बहुत ज्यादा सोना खरीदा और  दूसरी 2025 में सोने की कीमतें तेजी से बढ़ीं. आज RBI के फॉरेक्स रिजर्व में सोने की कीमत 100 अरब डॉलर से ज्यादा हो चुकी है.

RBI ने सोना खरीदना क्यों कम कर दिया?

एक्सपर्ट्स और रिपोर्ट्स के मुताबिक RBI को लगा कि सोने की हिस्सेदारी अब काफी ज्यादा हो चुकी है.  सोने की कीमतें पहले से ही बहुत ऊंची हैं, इसलिए RBI ने नपा-तुला कदम अपनाया यानी ज्यादा सोना खरीदने के बजाय रिजर्व को संतुलित रखने पर ध्यान दिया और इसे कहते हैं स्मार्ट रिजर्व मैनेजमेंट.

अगर पीछे मुड़कर देखें तो मार्च 2021 में RBI के फॉरेक्स रिजर्व में सोने की हिस्सेदारी सिर्फ 5.87% थी और 2025 में ये बढ़कर लगभग 16% हो गई. यानी 5 साल में सोने पर भरोसा लगभग तीन गुना बढ़ गया.

क्या सारा सोना भारत में रखा है?

तो इसका जवाब है 'नहीं'. RBI का सारा सोना भारत में नहीं रखा जाता. कुछ सोना भारत के भीतर सुरक्षित तिजोरियों में जबकि बड़ा हिस्सा ब्रिटेन और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों की तिजोरियों में रखा गया है. ये व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय लेन-देन और सुरक्षा के लिए होती है. RBI अकेला नहीं है. दुनिया भर के सेंट्रल बैंक 2022 से लगातार सोना खरीद रहे हैं. 2024 में दुनिया भर के सेंट्रल बैंकों ने रिकॉर्ड मात्रा में सोना खरीदा और आगे भी  सोने की खरीद ऊंचे स्तर पर रहने की उम्मीद है.

आज की तारीख में सेंट्रल बैंकों के पास डॉलर के बाद सोना दूसरा सबसे बड़ा रिज़र्व एसेट बन चुका है. इतना ही नहीं पहली बार सेंट्रल बैंकों के पास अमेरिकी बॉन्ड से ज्यादा सोना हो गया है. 2022 के बाद से सोने की कीमतें करीब 175% बढ़ चुकी हैं. 2025 में ही सोना 65% से ज्यादा चढ़ा और  इसकी वजह  युद्ध, भू-राजनीतिक तनाव, आर्थिक अनिश्चितता और डॉलर पर घटता भरोसा रहा है.

यहां देखें वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: Jio यूजर्स की मौज, मात्र ₹899 के प्लान में मिल रहा 35,000 रुपए वाला फायदा

    follow google news