Gold Silver Price Update: अगर आप सोने में निवेश करते हैं या गोल्ड की कीमतों पर नजर रखते हैं, तो आने वाले दिन काफी अहम होने वाले हैं. 19 जनवरी को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद सोने-चांदी की कीमतों में आग लग गई है. सोने-चांदी के इस खास एपिसोड में आज जानेंगे कि क्या सोने-चांदी की कीमतें और बढ़ने वाली हैं या इसमें मुनाफावसूली के साथ गिरावट आएगी? साथ ही जानिए एक्सपर्ट्स की राय...
ADVERTISEMENT
सोने-चांदी में जबरदस्त उछाल
सोने की कीमत में 19 जनवरी को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. घरेलू वायदा बाजार में सोना हरे निशान पर ट्रेड करता दिखा है. शुरुआती कारोबार में MCX एक्सचेंज पर सोने का भाव 1.50 फीसदी या 2,123 रुपये की बढ़त के साथ 1,44,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया. चांदी का घरेलू वायदा भाव आज 3 लाख रुपये को पार कर गया है. शुरुआती कारोबार में चांदी का भाव MCX एक्सचेंज पर 4.43 फीसदी या 12,750 रुपये की बढ़त के साथ 3,00,512 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखा.
वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी की कीमत?
सोने की वैश्विक कीमतों में भी आज भारी तेजी देखी जा रही है. कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव 1.58 फीसदी या 72.60 डॉलर की बढ़त के साथ 4,668 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, गोल्ड स्पॉट इस वक्त 1.42 फीसदी या 65.48 डॉलर की बढ़त के साथ 4,661 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया. सोने के साथ ही चांदी की वैश्विक कीमतों में भी भारी तेजी देखने को मिली है. कॉमेक्स पर चांदी का भाव 5.30 फीसदी या 4.70 डॉलर की जबरदस्त उछाल के साथ 93.23 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, सिल्वर स्पॉट इस वक्त 3.42 फीसदी या 3.08 डॉलर की बढ़त के साथ 93.19 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा.
तेजी के पीछे की क्या है वजह?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका और यूरोपीय देशों के बीच तनाव के चलते सोने-चांदी में ये बंपर तेजी देखने को मिली है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जब तक यूरोपीय देश अमेरिका को ग्रीनलैंड खरीदने की अनुमति नहीं देंगे, तब तक उन पर भारी भरकम टैरिफ लगाया जाता रहेगा. ट्रंप की इस धमकी के बाद डेनमार्क के विशाल आर्कटिक क्षेत्र पर विवाद गहरा गया है. यूरोपीय यूनियन के राजनियकों के मुताबिक, यूरोपीय संघ के राजदूतों ने ट्रंप को इन शुल्कों को लागू करने से रोकने के प्रयासों को तेज करने पर सहमति जताई है. साथ ही टैरिफ लागू होने की स्थिति में संभावित जवाबी कार्रवाई की तैयारी भी की. ट्रंप की इस नई टैरिफ धमकी के कारण अमेरिकी शेयर बाजार और डॉलर में गिरावट आई है. जिससे निवेशकों ने सोने, येन और स्विस फ्रैंक जैसी सेफ हैवन एसेट की मांग बढ़ा दी.
यानी एक बार फिर दुनिया में हालात तेजी से बदल रहे हैं. युद्ध, तनाव, टैरिफ और अनिश्चितता...जब-जब दुनिया डरती है, सोने-चांदी में चमक बढ़ जाती है. बीते कुछ दिनों में सोना और चांदी दोनों ने नए रिकॉर्ड हाई बनाए हैं. इसके पीछे एक नहीं, बल्कि कई बड़ी वजहें हैं. ईरान में बढ़ती हिंसा, 500 से ज्यादा लोगों की मौत की खबरें, अमेरिका की सैन्य कार्रवाई की धमकी, ईरान से व्यापार करने वाले देशों पर, टैरिफ की चेतावनी और वेनेजुएला के राष्ट्रपति की गिरफ्तारी इन सबने दुनिया भर के निवेशकों को डरा दिया है.
इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपियन यूनियन के कई बड़े देशों पर टैरिफ लगा दिए हैं. इतना ही नहीं ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर ग्रीनलैंड डील 1 जून के बाद पूरी नहीं होती, तो EU पर और सख्त टैरिफ लग सकते हैं. यानी आने वाले दिनों में ट्रेड वॉर और गहरा सकता है. यानी जंग का डर हो, सरकारों की पॉलिसी साफ न हो, डॉलर और ब्याज दरों को लेकर भ्रम हो तब निवेशक शेयर और रिस्की एसेट्स छोड़कर सोने जैसी सेफ-हेवन एसेट्स की तरफ भागते हैं।
यही वजह है कि इन हालात में सोने की मांग तेजी से बढ़ रही है.
एक्सपर्ट्स की राय?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा भू-राजनीतिक हालात सोने को और ऊंचे स्तरों तक ले जा सकते हैं. उनके मुताबिक अनिश्चितता शॉर्ट टर्म ही नहीं, लॉन्ग टर्म में भी सोने को सपोर्ट दे रही है.
सोना कहां तक जा सकता है?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोने का ₹1,43,000 रुपये का पहला मजबूत सपोर्ट है. ₹1,40,000 रुपये का दूसरा बड़ा सपोर्ट है. जब तक कीमत ₹1,38,000 रुपये के ऊपर बनी रहती है, तब तक तेजी का रुख कायम माना जाएगा. सोने का ₹1,45,000 रुपये का टारगेट पहले ही हासिल हो चुका है. जानकारों का कहना है कि अगर गोल्ड ₹1,45,000 के ऊपर क्लोजिंग देता है, तो अगला टारगेट ₹1,48,000 और उसके बाद ₹1,52,000 आ सकता है. तकनीकी संकेत भी तेजी के पक्ष में हैं.
बोलिंगर बैंड जो पहले फ्लैट थे, अब ऊपर की तरफ फैल गए हैं. कीमतें बढ़ रही हैं, वॉल्यूम भी बढ़ रहा है, इसका मतलब खरीदार मजबूत हैं, तेजी में दम है. आमतौर पर डॉलर मजबूत हो तो सोना दबाव में आता है. लेकिन इस बार डॉलर मजबूत होने के बावजूद सोना और चांदी नए रिकॉर्ड बना रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: सिर्फ 251 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100GB डेटा, BSNL का बड़ा धमाका
ADVERTISEMENT

