Gold-silver Price today: सोने के भाव में मामूली नरमी देखी गई है. वहीं चांदी 800 रुपए के करीब लुढ़क गई है. मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 125342 रुपए था. वहीं शाम 5 बजते-बजते सोने का रेट मामूली सस्ता होकर 125119 रुपए पर आ गया. वहीं प्योर चांदी प्रति किलो 15701 रुपए से करीब 800 नीचे चली आई.
ADVERTISEMENT
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी में भले नरमी देखी जा रही हो पर भारत में शादी-ब्याह के सीजन में सोने-चांदी के भाव में चमक देखी जा रही है. भाव बहुत ज्यादा नहीं उछल रहा है बल्कि सोना 1 लाख 25 हजार के आसपास और चांदी 1 लाख 55 हजार के आसपास बनी हुई है. एक्सपर्ट्स की मानें तो सोने-चांदी पर अभी मुनाफाखोरी का असर है. नए साल में सोने-चांदी के भाव को लेकर खरीदारों के लिए अच्छी खबर हो सकती है.
सोने-चांदी के लिए साल 2025 कैसा रहा
सोने-चांदी के लिए साल 2025 ऐतिहासिक रहा. पहली बार सोने-चांदी ने ऐसी उछाल भरी कि लोग दंग रह गए. शेयर बाजार से निराश निवेशकों के लिए चमकीली धातुएं सहारा बनीं और खूब झोली भर दी.
ADVERTISEMENT

