gold silver price today: लखटकिया होने से पहले गिरा सोने का भाव, चांदी और उछली

सोने की कीमतों में गिरावट और चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड. 24 कैरेट सोना 500 रुपए सस्ता, चांदी 1.07 लाख पार, जानें आज का ताजा भाव.

gold price today, silver price today, gold silver latest rate, IBJA gold rate, gold 1 lakh price, silver all time high, gold silver investment 2025
तस्वीर: इंडिया टुडे.

न्यूज तक डेस्क

follow google news

चांदी के भाव में उछाल लगातार जारी है जबकि इस कारोबारी सप्ताह के शुरूआत में ही सोने के खरीदारों के लिए खुशखबरी और निवेशकों के लिए मायूसी वाली खबर आई है. 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 500 रुपए तक लुढ़क गया है. वहीं चांदी (999) प्रति किलो 1 लाख 7 हजार के करीब पहुंच गया है. चांदी ऑल टाइम हाई प्राइस पर है. 

Read more!

चांदी के निवेशक उछल रहे हैं. चांदी का भाव रुकने का नाम नहीं ले रहा. सोमवार को चांदी 1 लाख 7 हजार के आंकड़े को पार कर गई. स्थानीय बाजारों में चांदी इससे भी महंगी दरों पर बेची जा रही है, क्योंकि स्थानीय बाजारों में ट्रांसपोर्टेशन और रख-रखाव के अलावा कई ऐसे प्राइस इसमें जुड़ जाते हैं. 

22,648 रुपए तक महंगा हुआ सोना, चांदी 21 हजार रुपए तक उछली 

1 जनवरी से अब तक सोना 22,648 रुपए तक महंगा हो चुका है. 1 जनवरी को 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 76,162 रुपए थी. वहीं चांदी 86,017 रुपए प्रति किलो थी जो अब 21000 रुपए तक उछलकर ऐतिहासिक रेट 1 लाख 7 हजार के  आंकड़े को टच कर चुकी है. 

एक्सपर्ट्स की मानें तो चांदी का भाव 1 लाख 30 हजार रुपए के रिकॉर्ड आंकड़े तक पहुंच सकती है. सोने के भाव में और उछाल आने की संभावना है. इसके पीछे कारण इजरायल और ईरान के बीच तनाव को माना जा रहा है. 

यहां देखें आज का रेट  

यहां देखें लेटेस्ट रेट (IBJA के अनुसार)

  • 24 कैरेट का रेट: 98810 रुपए
  • 23 कैरेट: 98414 रुपए
  • 22 कैरेट: 90510 रुपए
  • 18 कैरेट: 74108 रुपए

यह भी पढ़ें: 

8th Pay Commission update: सैलरी इंक्रीमेंट के चांद सितारे दिखा सरकार क्या करने जा रही?
 

    follow google news