Jio यूजर्स के लिए अच्छी खबर, अब नहीं होगी Netflix सब्सक्रिप्शन खरीदने की जरूरत, ऐसे फ्री में मिलेगा प्लान

रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर्स लेकर आया है. इन प्लान्स में न सिर्फ हाई-स्पीड डेटा और कॉलिंग की सुविधा है, बल्कि 'नेटफ्लिक्स' का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दिया जा रहा है.

NewsTak

ललित यादव

29 Nov 2024 (अपडेटेड: 29 Nov 2024, 03:24 PM)

follow google news

रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर्स लेकर आया है. इन प्लान्स में न सिर्फ हाई-स्पीड डेटा और कॉलिंग की सुविधा है, बल्कि 'नेटफ्लिक्स' का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दिया जा रहा है. अगर आप ऐसा प्लान खोज रहे हैं, जिसमें एंटरटेनमेंट के साथ बेस्ट सर्विस मिले, तो ये प्लान्स आपकी लिस्ट में जरूर होने चाहिए.  

Read more!

₹1799 वाला प्रीपेड प्लान

यह जियो का सबसे प्रीमियम नेटफ्लिक्स प्रीपेड प्लान है. इसमें नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन (₹199 प्रति माह) शामिल है. इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है. इसका मतलब है कि आपको तीन महीने तक नेटफ्लिक्स बेसिक मुफ्त मिलेगा, जिसकी कुल कीमत ₹600 के करीब होती है. इस प्लान में मिलने वाली सुविधाएं:  

  • नेटफ्लिक्स प्लान (84 दिन)
  • 3GB दैनिक डेटा  
  • अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
  • 100 SMS प्रतिदिन 
  • अनलिमिटेड 5G एक्सेस
  • जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो टीवी*जैसी सेवाओं का एक्सेस  

₹1299 वाला प्रीपेड प्लान

इस प्लान में नेटफ्लिक्स मोबाइल सब्सक्रिप्शन (₹149 प्रति माह) मुफ्त मिलता है. इसकी वैधता भी 84 दिनों की है.  प्लान की मुख्य बातें:   

  • 2GB दैनिक डेटा  
  • अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
  • 100 SMS प्रतिदिन

जियो पोस्टपेड प्लान: ₹749 में धमाकेदार ऑफर

जियो के पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी शानदार ऑफर्स हैं. ₹749 के पोस्टपेड प्लान के साथ आपको नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन, अमेजन प्राइम मेंबरशिप और हाई-स्पीड डेटा की सुविधा दी जाती है.  इस प्लान में मिलने वाली सेवाएं:  

  • 100GB मासिक डेटा
  • परिवार के 3 सदस्यों के लिए सिम  
  • अनलिमिटेड कॉलिंग 
  • जियो स्टोर से आसानी से एक्टिवेट करवा सकते हैं.  

क्यों चुनें ये प्लान?

रिलायंस जियो के ये प्लान न केवल डेटा और कॉलिंग में बेहतरीन हैं, बल्कि एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज भी ऑफर करते हैं. नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम जैसी सेवाओं के साथ, ये प्लान्स उन ग्राहकों के लिए परफेक्ट हैं, जो बिना किसी रुकावट के स्ट्रीमिंग का आनंद लेना चाहते हैं.

    follow google newsfollow whatsapp