नवरात्रि के पहले दिन GST 2.0 ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. कार, इलेक्ट्रॉनिक्स में बड़ी कटौती का लोगों ने जमकर फायदा लिया. ये सिलसिला अभी भी जारी है. कार शो-रुम्स में जबरदस्त भीड़ उमड़ी. केंद्र सरकार की तरफ से मिले आंकड़े के मुताबिक मारुति सुजुकी ने एक ही दिन में 30 हजार कारों की डिलीवरी कर दी. ये पिछले 35 सालों में सबसे शानदार प्रदर्शन माना जा रहा है.
ADVERTISEMENT
सोमवार यानी 22 सितंबर को कार शो-रूम्स, ऑनलाइन पोर्टल्स और इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर लोगों ने धावा बोल दिया. ऑटो सेक्टर जो सुस्त हो चला था उसमें बड़ा उछाल आया. ग्राहकों को उमड़ता देख ऑटो सेक्टर से जुड़े लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा. ये नजारा दिवाली के दो हफ्ते पहले ही देखने को मिला. माना जा रहा है कि दिवाली तक ये आंकड़े और चौंकाएंगे.
मोदी सरकार से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, जीएसटी 2.0 ने बिक्री के रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सुधार को "भारत के लोगों को समर्पित एक उपहार" बताते हुए, एक ऐसा उत्सव मनाया जिसकी गूंज हर बाज़ार में सुनाई दी.
छोटी कारों में 28 से 18 फीसदी GST, बिक्री ने बनाए रिकॉर्ड
- मारुति सुज़ुकी ने एक ही दिन में 30,000 कारों की डिलीवरी की.
- मारुति में 80,000 इन्क्वॉयरीज आईं.
- हुंडई ने 11,000 बिलिंग की. पिछले पांच सालों में ये शानदार दिन था.
- टाटा मोटर्स ने 10,000 कारें डिलीवर की.
- 25,000 नई इन्क्वॉयरी दर्ज की गई.
यहां भी धूम
- फैशन ब्रांड स्निच ने ऑनलाइन ऑर्डर में 40% की वृद्धि दर्ज की.
- पंत प्रोजेक्ट ने पिछले साल की तुलना में 20% की वृद्धि दर्ज की.
- शैडो ईटेल जैसे विक्रेताओं ने घरेलू जरूरतों के सामान में 151% की वृद्धि देखी.
इलेक्ट्रॉनिक्स ने घरों में बिखेरी चमक
- स्प्लिट एसी ₹3,000-₹5,000 तक सस्ते हो गए, जबकि प्रीमियम टीवी की कीमतों में ₹85,000 तक की भारी कटौती हुई है.
- इस कटौती के बाद हायर ने सोमवार को सामान्य दिनों की तुलना में दोगुनी बिक्री की.
- ब्लू स्टार ने पिछले नवरात्रि की शुरुआत की तुलना में 20 फीसदी ज्यादा बिक्री दर्ज की.
- फ्लिपकार्ट की पार्टनर सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड की बिक्री में 30-35% की बढ़ोतरी हुई.
- खासकर 43-इंच और 55-इंच टीवी सेगमेंट में बिक्री की ये धूम देखी गई.
इनपुट: पीयूष मिश्रा
यह भी पढ़ें:
Swift, Punch, i20 ही नहीं... Scorpio-N, क्रेटा, ROXX जैसी बड़ी कारें भी होंगी सस्ती, जानें पूरी डिटेल
ADVERTISEMENT