जीएसटी के नए रेट 22 सितंबर से लागू हो गए हैं. पूरे देश में जीएसटी बचत का उत्सव मनाया जा रहा है. नए जीएसटी रिफॉर्म का बड़ा असर देश के ऑटो सेक्टर पर पड़ा है. कार से लेकर बाइक तक कीमतों में भारी कटौती हो गई है. कारों की शुरुआती कीमत सिर्फ ₹3.5 लाख और बाइक की महज ₹55,000 से हो रही है.
ADVERTISEMENT
Tata Motors, Mahindra, Hyundai, Hero Motocorp, Honda, Royal Enfield सभी कंपनियों ने वाहनों की नई कीमतों का ऐलान कर दिया है. नए नियम के मुताबिक 4 मीटर से कम लंबाई वाली 1200 CC या इससे कम पेट्रोल कारों और 1500 सीसी या इससे कम डीजल कारों पर केवल 18% जीएसटी लगेगा. पहले इन पर 28% जीएसटी लगता था.
लग्जरी कारों पर भी मिल रही छूट
इसके अलावा लग्जरी कारों पर अब 40% जीएसटी लगेगा. इन पर कोई सेस नहीं लगेगा. पहले लग्जरी कारों पर 28% जीएसटी और 22% सेस लगता था. जिसके बाद कुल टैक्स बढ़कर तकरीबन 50% तक पहुंच जाता था. तो अब आपको बताते हैं कारों की नई कीमतों के बारे में.
सबसे छोटी SUV सबसे सस्ती
Maruti Suzuki ने नए जीएसटी रिफॉर्म का फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने का ऐलान कर दिया है. अब कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती कार S-प्रेसो हो गई है जो अब केवल ₹3.5 लाख की शुरुआती कीमत में आती है. Maruti Suzuki ने अपनी कारों की कीमत में अधिकतम 1.29 लाख तक की कटौती का ऐलान किया है. इसमें Breza, Alto, Wagon R और Swift यह सभी कारें शामिल हैं.
महिंद्रा की कारों पर कितनी कटौती?
अब अगर Mahindra की बात करें तो कंपनी ने अपनी सबसे बड़ी कटौती XUV 3XO की कीमतों में की है. 1.56 लाख की कटौती के बाद अब इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.28 लाख हो गई है. कंपनी जीएसटी छूट के अलावा कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट भी दे रही है. इससे त्यौहारी सीजन में कार खरीदारी करके ग्राहक पूरे 2.56 लाख तक की बचत कर सकते हैं.
इसके अलावा मशहूर लाइफस्टाइल XUV Thar थ्री डोर मॉडल के दाम में 1.35 लाख की कटौती की गई. अब यह एसयूवी 10.32 लाख की शुरुआती कीमत में आ रही है.
Tata Motors ने अपनी सबसे सस्ती कार Tiago की कीमत में अधिकतम ₹75,000 की कटौती की है. अब इसकी शुरुआती कीमत 4.57 लाख हो गई है. वहीं Nexon पर कंपनी सबसे ज्यादा 1.55 लाख की कटौती की है. अब यह 7.31 लाख की शुरुआती कीमत में आती है.
45,000 रुपए का एक्स्ट्रा बेनिफिट
इसके साथ ₹45,000 का एक्स्ट्रा बेनिफिट भी दिया जा रहा है. जिसे मिलाकर ग्राहक इस एसयूवी की खरीद पर पूरे ₹2 लाख तक की बचत कर सकते हैं. वहीं Harrier में 1.44 लाख और Safari के दाम में 1.48 लाख की कटौती की गई है. इनकी कीमत अब 13.99 लाख और 14.66 लाख से शुरू होती है.
हुंडई क्या ऑफर दे रही?
Hyundai ने अपनी कारों की कीमतों में 2.4 लाख तक की कटौती का ऐलान किया है. कंपनी ने अपनी प्रीमियम XUV Texon पर सबसे ज्यादा ₹40,303 की कटौती की है. वहीं Creta के दामों में ₹38,311 की कटौती की गई है. अब इसकी शुरुआती कीमत 10.73 लाख हो गई है जो पहले 11.11 लाख हुआ करती थी. ग्रैंड i10 की कीमतों में ₹51,000 की कटौती देखने को मिली है. अब इसकी शुरुआती कीमत 5.47 लाख हो गई है. ये पहले 5.99 लाख हुआ करती थी.
बाइक्स भी हो गईं सस्ती
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी Hero Motocarp ने अपने वाहनों की कीमतों में ₹45,743 की कटौती का ऐलान किया है. कंपनी की सबसे सस्ती बाइक Hero HF DELX की कीमत ₹5,805 की कटौती हुई है. जिसके बाद इसकी कीमत ₹54,933 से शुरू होती है जो पहले ₹60,738 हुआ करती थी. कंपनी ने अपने बेस्ट सेलिंग मॉडल Splender Plus के दाम में ₹6820 की कटौती का ऐलान किया है. अब इसकी शुरुआती कीमत ₹73,346 होगी जो पहले ₹80,166 हुआ करती थी. बाइक्स की बात करें तो Bajaj Auto ने अधिकतम ₹20,000 की कटौती का ऐलान किया है.
बजाज ऑटो ने भी की कटौती
कंपनी की सबसे सस्ती बाइक CT 110X की कीमत में ₹6,500 की कटौती हुई है. अब इसकी शुरुआती कीमत ₹61,61 हो गई है, जो पहले ₹67,561 हुआ करती थी. वहीं Pulsar 125 के दाम में तकरीबन ₹8,000 की कटौती हुई है.
Yamaha Motor इंडिया ने अपने स्कूटर और बाइक्स की रेंज में ₹17,581 की कटौती का ऐलान किया है. कंपनी अपने कुछ मॉडलों पर इंश्योरेंस बेनिफिट भी ऑफर कर रही है. कंपनी की मशहूर स्पोर्ट बाइक R15 के दाम ₹15,761 घट गए हैं. अब इसकी शुरुआती कीमत ₹1,74,19 होगी जो पहले ₹1,90,790 हुआ करती थी. वहीं Red स्कूटर के दाम में 7 ₹760 की कटौती हुई है. अब इसकी शुरुआती कीमत ₹86,000 हो गई है जो पहले ₹93,760 हुआ करती थी.
कुल मिलाकर जीएसटी रिफॉर्म के बाद अब कारों और बाइक्स पर बंपर छूट देखने को मिल रही है. बाइक पहले जहां 70 से ₹75,000 की हुआ करती थी, अब बेस मॉडल ₹55,000 पर आ गया है. छोटी हैशचबैक कार जो करीब ₹5 लाख से शुरू होती थी, अब ₹3.5 लाख की शुरुआती कीमत में मिल रही है. मिड सेगमेंट एसयूवी पर भी ₹80,000 से लेकर ₹ लाख की राहत मिली है.
कार या बाइक खरीदने का बना रहे मन तो ये वीडियो जरूर देखें
यह भी पढ़ें:
New GST rate on cars: मर्सिडीज, BMW, लैंड रोवर, फॉर्च्यूनर वालों की हो गई मौज, बचेंगे लाखों रुपए
ADVERTISEMENT