प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किला से ऐलान किया कि इस दीपावली पर देश की जनता को GST से जुड़ा बड़ा गिफ्ट मिलेगा. इसके बाद से चर्चा शुरू हो गई कि आम आदमी को इस GST रिफॉर्म्स से कितना फायदा होने वाला है?
ADVERTISEMENT
मामले पर काम शुरू हुआ और अगस्त में ही ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) ने केंद्र सरकार के दो स्लैब वाले प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. मौजूदा चार दरें 5%,12%,18% और 28% में से दो 12 और 28 फीसदी को खत्म करने पर सहमति बन गई. 3 सितंबर को GST काउंसिल की 56वीं बैठक शुरू हुई और सभी प्रस्तावों पर हाथों-हाथ मुहर लग गई.
काउंसिल के फैसले में 5 और 18 फीसदी की दो दरों के अलावा लग्जरी और 'सिन गुड्स' को 40 फीसदी वाले एक तीसरे दर रखा गया है. इस फैसले के बाद आम आदमी को कितना फायदा होगा. पत्नी और दो बच्चों के साथ मेट्रो सिटी में रहने वाले राकेश की कहानी से इसे समझते हैं...
175 से ज्यादा आइटम हुए सस्ते
GST का असर 175 से ज्यादा आइटम्स सस्ता हो गया है. इनमें खाद्य और FMCG प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, गैजेट्स, ऑटोमोबाइल्स और एक्सेसरीज के अलावा लेदर गुड्स, जूते-चप्पल के अलावा अन्य उत्पादों का रेट कम हो गया है.
राकेश की फैमिली पर कितना असर ?
रसोई और घर का सामान
पैक्ड फुड पर फिलहाल 5% GST था जो अब 0 है | राकेश को मिलने वाला मंथली फायदा (अनुमानित) | 12%-18% वाले प्रॉडक्ट जिन्हें 5% करने का प्रस्ताव | राकेश को मिलने वाला मंथली फायदा (अनुमानित) |
दही, पनीर, चीज, बिस्किट, नमकीन, चाय, कॉफी, चीनी | 100 के करीब | साबुन, डिटर्जेंट, टूथपेस्ट, शैंपू, ऑयल, क्रीम, टॉयलेट शॉप, सूखे मेवे, कॉर्नफ्लेक्स, पास्ता, नूडल्स, फ्रूट जूस, वेजिटेबल जूस, डेयरी औैर बेकरी के रेडी टू ईट फूड, बच्चों के लिए नैपकिन, डायपर, बर्तन | 300-350 रुपए के करीब |
बच्चों के लिए सामान
चॉकलेट, स्टेशनरी जिनपर GST फिलहाल 5%-12% है. इसे 0 कर दिया गया है. इसमें मैप, चार्ट, ग्लोब, पेंसिल, शॉर्पनर, क्रेयांस, एक्सरसाइज बुक, नोटबुक और इरेजर पर GST जीरो कर दिया गया है. इसके बाद राकेश के मंथली खर्च में अनुमानित बचत 200 रुपए के करीब है.
इंश्योरेंस
राकेश हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर मंथली कम से कम 3000 रुपए का प्रीमियम अदा करते हैं तो GST जीरो होने पर इन्हें 540 रुपए का फायदा होगा. यानी यहां राकेश को 585 रुपए के करीब फायदा हो रहा है.
सालों में कभी-कभार खरीदने वाले आइटम
- 32 इंच या उससे ज्यादा के टीवी (LED, LCD), AC, मॉनिटर, बर्तन धोने वाली मशीन पर 28% टैक्स था, अब 18% या कम हो सकता है.
- उदाहरण: ₹20,000 का टीवी ₹2,000 सस्ता होगा.
- 1200 CC तक की और 400 mm लेंथ वाली छोटी कारों जिनपर GST 28% था, अब 18% होगा.
- उदाहरण: 8 लाख की कार पर 80,000 तक की बचत होगी.
- 350 CC से कम की बाइक पर 18 फीसदी GST होने की बात.
- 1.5 लाख की बाइक पर 25000-27000 तक का फायदा होगा.
- डीजल हाईब्रिड कारों जो 1500 CC और 400 mm लेंथ वाली हैं उनपर भी अब 28 से घटकर 18 फीसदी GST हो गया है.
घर बनाना भी हो सकता सस्ता
सीमेंट पर GST 28 से घटकर 18 परसेंट हो गया है. माना कि सीमेंट की बोरी बिना GST के 400 रुपए है तो 10 फीसदी GST कम होने पर प्रति बोरी 40 रुपए प्रति बोरी का फायदा होगा.
नोट: जिस भी प्राइस पर कैलकुलेट किया गया है वो बिना जीएसटी के और एक औसत मूल्य है क्योंकि बाजार में अलग-अलग कंपनी और प्रोडक्ट की क्वालिटी के हिसाब से दाम भी अलग-अलग होते हैं.
निष्कर्ष
ये कैलकुलेशन प्रॉडक्ट के दामों के अनुमान पर आधारित है. एक आम आदमी के तौर पर राकेश को रोजमर्रा के खर्च में मंथली आधार पर करीब-करीब 1000-1500 के बीच का फायदा हो सकता है. यानी ये सालभर में GST कट से घर के खर्चों के अलावा मेडिकल खर्च समेत औसतन 18000-20,000 रुपए की बचत कर सकते हैं. ये फायदा परिवार के खर्च पर भी निर्भर करता है. इस एक्सप्लेनर के जरिए खर्च और फायदे की एक तस्वीर पेश करने की कोशिश की गई है.
ADVERTISEMENT