नए GST रिफॉर्म से कार-बाइक्स के दाम होंगे कम, इन गाड़ियों पर मिलेगी भारी छूट!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर GST रिफॉर्म करने का ऐलान किया. इस रिफॉर्म के तहत, देश में सिर्फ 2 टैक्स स्लैब करने का प्रस्ताव है. ऐसे में कई चीजों के दाम कम होंगे.

gst on car
gst on car

NewsTak

• 02:30 PM • 17 Aug 2025

follow google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर GST रिफॉर्म करने का ऐलान किया. इस रिफॉर्म के तहत, देश में सिर्फ 2 टैक्स स्लैब करने का प्रस्ताव है. ऐसे में कई चीजों के दाम कम होंगे. वाहनों के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. सरकार दिवाली के आसपास रिफॉर्म को लागू कर सकती है. इससे छोटी कार और मोटरसाइकिलों की कीमतों में कमी आने की संभावना है.

Read more!

छोटी कारों पर कम होगा बोझ

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार छोटी और बड़ी कारों पर लगने वाले टैक्स में अंतर करने पर विचार कर रही है. वर्तमान में छोटी कारों पर 28% GST और 1-3% का सेस लगता है, लेकिन नए नियमों के तहत इन्हें 18% टैक्स स्लैब में लाया जा सकता है.  इससे हैचबैक, छोटी सेडान और मिनी-एसयूवी जैसी कारें सस्ती हो सकती हैं.

अभी 1200 सीसी से कम इंजन और 4 मीटर से कम लंबाई वाली छोटी कारों पर 28% का भारी टैक्स लगता है, जिससे ये आम ग्राहकों के लिए महंगी हो जाती हैं. नए बदलाव के बाद मारुति ऑल्टो, वैगनआर, स्विफ्ट, टाटा टियागो, पंच और हुंडई आई10 जैसी कई लोकप्रिय कारों की कीमतें घट सकती हैं.

मिड-साइज कारों को भी मिलेगी राहत

मिड-साइज कारों पर भी टैक्स कम होने की संभावना है. वर्तमान में इन कारों पर 28% जीएसटी और 15% सेस लगता है, जिससे कुल टैक्स 43% हो जाता है. इन्हें भी 40% वाले स्लैब में लाने पर विचार चल रहा है, जिससे खरीदारों को करीब 3% की राहत मिल सकती है.

यदि यह प्रस्ताव लागू होता है तो मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किआ सेल्टॉस और हुंडई क्रेटा जैसी एसयूवी की कीमतों में भी कमी आ सकती है.

मोटरसाइकिल खरीदारों को भी फायदा

मोटरसाइकिल खरीदारों को भी इस बदलाव का फायदा होगा. 350 सीसी तक की बाइक्स पर वर्तमान में 28% GST और 3% सैस (कुल 31%) लगता है, जिसे घटाकर 18% किया जा सकता है. जबकि 350 सीसी से ज्यादा क्षमता वाली बाइक्स पर टैक्स की दर बढ़ सकती है.

    follow google news