HDFC Bank: एक के बाद एक प्राइवेट बैंक ग्राहकों के लिए अब चुनौतियां बढ़ा रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि ICICI बैंक के बाद HDFC बैंक ने भी सेविंग अकाउंट के लिए न्यूनतम बैलेंस की लिमिट बढ़ा दी है. यह बदलाव 1 अगस्त 2025 से लागू हो चुका है. नए अकाउंट खोलने वालों को अब ज्यादा पैसे रखने होंगे. वरना, बैंक पेनल्टी चार्ज काट सकता है.
ADVERTISEMENT
HDFC बैंक बढ़ाई मिनिमम बैलेंस लिमिट
मनी कंट्रोल के रिपोर्ट के मुताबिक, HDFC बैंक ने अपने नियमों में बड़ा फेरबदल किया है. पहले, शहरी इलाकों में सेविंग अकाउंट के लिए 10,000 रुपए का मिनिमम बैलेंस जरूरी था. अब, मेट्रो और अर्बन शहरों के नए ग्राहकों को 25,000 रुपए हमेशा रखने होंगे. यह नियम सिर्फ 1 अगस्त 2025 के बाद खोले गए अकाउंट्स पर लागू होगा. बैंक अधिकारियों का कहना है कि इससे सेवाओं की गुणवत्ता बेहतर होगी.
ICICI बैंक भी बदल चुका है नियम
हाल ही में ICICI बैंक ने भी इसी तरह का फैसला किया है. जिसमें बैंक ने सेविंग अकाउंट के चार्ज और नियम बदले हैं. नए नियमों के अनुसार, नए ग्राहकों के लिए मेट्रो और शहरी इलाकों में मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस (MAMB) अब 50,000 रुपए हो गया है. पहले यह 10,000 रुपए था. यानी, पांच गुना बढ़ोतरी. सेमी-अर्बन ब्रांचों में यह सीमा 5,000 से बढ़कर 25,000 रुपए हो गई. ग्रामीण इलाकों में 5,000 से 10,000 रुपए. यह बदलाव भी 1 अगस्त 2025 से नए अकाउंट्स पर लागू हैं. पुराने ग्राहकों के लिए फिलहाल पुराने नियम ही रहेंगे.
दिलचस्प बात यह है कि सरकारी बैंक न्यूनतम बैलेंस के नियम हटा रहे हैं. लेकिन, प्राइवेट बैंक इसे और बढ़ाने में लगे हैं. ICICI बैंक ने स्पष्ट किया कि सैलरी अकाउंट्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा. ये जीरो-बैलेंस अकाउंट रहेंगे. इसी तरह, बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट (बीएसबीडीए) में भी मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं होगी.
ICICI ने बढ़ाया मिनिमम बैलेंस अमाउंट, अब अकाउंट में रखने होंगे 50,000 रुपये, नहीं तो लगेगा जुर्माना
ADVERTISEMENT