GST में कटौती के बाद कितनी सस्ती हो जाएगी Alto, Thar, Scorpio और Creta गाड़ी?

GST Cut on Cars: आज से शुरू हो रही GST काउंसिल की दो दिवसीय बैठक में ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बड़े बदलाव की उम्मीद है. इस 56वीं बैठक में GST स्लैब को सरल कर दो स्लैब में बदलने पर चर्चा होगी.

Alto, Thar, Scorpio and Creta
Alto, Thar, Scorpio and Creta

NewsTak

03 Sep 2025 (अपडेटेड: 03 Sep 2025, 01:04 PM)

follow google news

GST Cut on Cars: आज से शुरू हो रही GST काउंसिल की दो दिवसीय बैठक में ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बड़े बदलाव की उम्मीद है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली इस 56वीं बैठक में GST स्लैब को सरल किया जाएगा और सिर्फ 5% और 18% स्लैब रखने पर बातचीत होगी. इस बदलाव से छोटी कारों से लेकर SUV तक की कीमतों में भारी कटौती की संभावना है.

Read more!

क्या है GST 2.0 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2025 को लाल किले से ऐलान किया था कि मौजूदा 4 टैक्स स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) वाले GST ढांचे को सरल कर दो स्लैब में बदला जाएगा. इसे ‘GST 2.0’ नाम दिया गया है, जो दिवाली से पहले लागू हो सकता है. इस नए सिस्टम का मकसद टैक्स व्यवस्था को आसान बनाना और उपभोक्ता खर्च को बढ़ावा देना है.

कारों की कीमतों पर क्या होगा असर?

अभी छोटी कारों (4 मीटर से कम, 1200 सीसी तक) पर 28% GST और 1 से 3% सेस लगता है. जो कुल 29-31% टैक्स बनता है. लेकिन अब प्रस्तावित बदलाव के बाद ये कारें 18% स्लैब में आ सकती हैं, जिससे कीमत में 7-8% की कमी हो सकती है. मिड-साइज और लग्जरी कारों (1500 सीसी तक) पर 28% GST और 15 से 22% सेस (कुल 43-50%) लागू है. अब इन्हें 40% स्लैब में लाया जा सकता है.

इन कारों की कीमतें होंगी कम

- मारुति सुजुकी ऑल्टो K10: इस कार की मौजूदा कीमत 4.23 लाख रुपए से शुरू होती है. GST स्लैब बदलने के बाद इसकी नई कीमत लगभग 3.89 लाख रुपए हो सकती है.

- रेनो क्विड: इस कार की 4.70 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में 45,000 रुपए तक की कटौती हो सकती है.

- महिंद्रा स्कॉर्पियो: 13.99 लाख से 25.62 लाख रुपए की रेंज में आने वाली स्कॉर्पियो कार पर 3 लाख रुपए तक की कमी हो सकती है. 

- महिंद्रा थार: महिंद्रा की मोस्ट पॉपुलर कार 'THAR' की कीमत में भी कम होने की संभावना है. 3,985 मिमी लंबाई वाली थार की कीमत (12.99 लाख रुपए से शुरू) में भारी कटौती की उम्मीद है. साथ ही Thar Roxx की लंबाई 4,428 है. इसपर भी थोड़ी कटौती की संभावना है. 

- ह्युंडई क्रेटा: इस कार की 4,330 मिमी लंबाई है. 1,497 सीसी इंजन वाली क्रेटा (11.11 लाख रुपये से शुरू) भी सस्ती होगी.

- थार रॉक्स: 4,428 मिमी लंबाई के कारण अलग टैक्स स्लैब में आ सकती है, लेकिन कीमत में कमी संभावित है.

छोटी कारों को सबसे ज्यादा फायदा

जानकारों का कहना है कि छोटी कारों (4 मीटर से कम, 1200 सीसी तक) को सबसे ज्यादा लाभ होगा. यह सेगमेंट लंबे समय से मंदी का सामना कर रहा है. GST में कटौती से इन कारों की बिक्री बढ़ सकती है, जिससे ऑटोमोबाइल सेक्टर और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

लक्जरी कारों पर टैक्स बढ़ेगा?

इसके अलावा, 4 मीटर से लंबी और बड़े इंजन वाली कारों को ‘लक्जरी’ श्रेणी में रखा जा सकता है, जिन पर 40% जीएसटी लागू होगा. हालांकि, सरकार इन पर लगने वाले सेस (जो अभी 15-22% है) में कटौती कर सकती है, ताकि कुल टैक्स दर लगभग 50% पर बनी रहे. इससे इन गाड़ियों की कुल कीमत में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा

    follow google news