इन 3 म्यूचुअल फंड में लगा दिया पैसा तो बम-बम हो जाएगा Future, SIP वाले करेंगे मौज

3 Mutual Funds with Strong Earnings : SIP करने पर से पहले बड़े फंड हाऊस या टॉप रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड्स को आइडेंटीफाई करना बड़ी चुनौती होती है. Personal Finance की इस सीरीज में हम आपको टॉप 3 म्यूचुअल फंड्स के बारे में बता रहे हैं.

NewsTak

प्रतीकात्मक तस्वीर: AI

बृजेश उपाध्याय

05 May 2025 (अपडेटेड: 05 May 2025, 11:44 AM)

follow google news

आपने अभी तक निवेश के मामले में बेहद सेफ रहने का सोचा है तो रिटर्न भी आपको एक लिमिट में ही मिलेगा. उम्र निकल जाएगी. बुढ़ापा दस्तक दे देगा. महंगाई दर को बीट करने के बराबर फंड इकट्‌ठा नहीं हुआ तो  बुढ़ापा भारी पड़ेगा. ऐसे में यदि आप थोड़ा बहुत रिस्क लेकर बड़ा फंड बनाने की सोच रहे हैं तो अभी ज्यादा देर नहीं हुई है. 

Read more!

35 साल के रक्षित करोड़ों का फंड इकट्ठा करना चाहते तो हैं पर उन्हें लगता है कि अब वो इसमें लेट हो चुके हैं. हालांकि ऐसा नहीं है. रक्षित अभी भी टॉप रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड्स में SIP के जरिए पैसा लगाते हैं तो बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. Personal Finance की इस सीरीज में हम आपको टॉप रिटर्न देने वाले 3 म्युचुअल फंड के बारे में उनकी हिस्ट्री के बारे में बता रहे हैं. 

कितने समय में करोड़पति बन जाएंगे रक्षित? 

रक्षित यदि इन टॉप परफोर्मिंग म्यूचुअल फंड्स में पैसे लगाते हैं और हम इसे मिनिमम 14 फीसदी के रिटर्न को संभावित मानकर चलें तो रक्षित 20 सालों में 1 करोड़ 17 लाख का फंड बना सकते हैं. अगर रक्षित हर महीने ₹10,000 की SIP करें और हर साल उसमें 5% की बढ़ोतरी करें, तो 14% सालाना रिटर्न की दर से 15 साल में उन्हें लगभग ₹4.24 करोड़ का फंड मिल सकता है.

ये हैं तीन बम-बम रिटर्न वाले म्युचुअल फंड

1. HDFC लार्ज एंड मिडकैप फंड- रेग्युलर प्लान

  • कुल एसेट्स: ₹23,379.95 करोड़
  • NAV (2 मई 2025): ₹318.65
  • 1 वर्ष रिटर्न: 9.48%
  • 3 वर्ष रिटर्न: 19.7%
  • 5 वर्ष रिटर्न: 28.07%

2. ICICI प्रुडेंशियल लार्ज एंड मिडकैप फंड 

  • कुल एसेट्स:  19,352 करोड़ 
  • NAV (2 मई 2025): ₹956.02
  • 1 वर्ष रिटर्न: 14.09%
  • 3 वर्ष रिटर्न: 21.45%
  • 5 वर्ष रिटर्न: 30.54%

3. SBI लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड- रेग्युलेर प्लान

  • कुल एसेट्‌स: ₹27,730 करोड़
  • NAV (2 मई 2025): ₹417.37
  • 1 वर्ष रिटर्न: 9.90 %
  • 3 वर्ष रिटर्न: 23.99%
  • 5 वर्ष रिटर्न: 29.46%

निष्कर्ष:

यदि आप कम रिस्क में अच्छा रिटर्न चाहते हैं, तो SIP के जरिए इन फंड्स में निवेश करना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है. नियमित निवेश की आदत से न केवल आपकी पूंजी बढ़ेगी, बल्कि आपकी फाइनेंशियल सिक्योरिटी भी सुनिश्चित होगी. हालांकि, निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें.

नोट: यह रिपोर्ट केवल जानकारी के उद्देश्य से तैयार की गई है. निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह अवश्य लें.

    follow google newsfollow whatsapp