देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) की पॉलिसियों पर लोगों का भरोसा सालों से बना हुआ है. एलआईसी ने समय‑समय पर अलग‑अलग वर्गों के लिए योजनाएं शुरू की हैं और इसी कड़ी में महिलाओं के लिए एक खास स्कीम लाई गई है, जिसे LIC बीमा सखी योजना कहा जा रहा है. यह योजना न सिर्फ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करती है, बल्कि उन्हें हर महीने तय इनकम कमाने का मौका भी देती है.
ADVERTISEMENT
महिलाओं के लिए खास स्कीम
बीमा सखी योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने दिसंबर 2024 में की थी. इसका मकसद महिलाओं को रोजगार से जोड़ना, उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और साथ ही एलआईसी की बीमा सेवाओं को गांव‑देहात और दूरदराज इलाकों तक पहुंचाना है. इस योजना में जुड़ने वाली महिलाओं को एलआईसी एजेंट के रूप में ट्रेनिंग दी जाती है.
बिना खर्च हर महीने मिलते हैं पैसे
इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें शामिल होने के लिए महिलाओं को कोई फीस नहीं देनी होती. ट्रेनिंग के दौरान ही उन्हें मंथली इनकम मिलती है. पहले साल महिलाओं को हर महीने 7,000 रुपये, दूसरे साल 6,000 रुपये और तीसरे साल 5,000 रुपये दिए जाते हैं. यानी ट्रेनिंग के साथ‑साथ नियमित कमाई भी होती है.
कमीशन का भी मौका
बीमा सखी योजना सिर्फ तय मंथली इनकम तक सीमित नहीं है. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद जब महिलाएं एजेंट के तौर पर काम करती हैं और अपना टारगेट पूरा करती हैं, तो उन्हें कमीशन के रूप में अतिरिक्त कमाई भी होती है. यही वजह है कि यह योजना लॉन्च होते ही काफी लोकप्रिय हो गई थी और पहले ही महीने में 50,000 से ज्यादा महिलाओं ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया.
कैसे करें आवेदन?
LIC बीमा सखी योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से आवेदन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरा जा सकता है. वहीं, नजदीकी एलआईसी ब्रांच में जाकर भी आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध है.
- ऑनलाइन आवेदन के लिए:
- एलआईसी की वेबसाइट पर जाएं
- ‘क्लिक फॉर बीमा सखी’ विकल्प चुनें
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें
- सभी डिटेल्स चेक कर कैप्चा भरें और फॉर्म सब्मिट करें
जरूरी दस्तावेज
आवेदन करते समय महिला उम्मीदवार के पास आयु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, 10वीं पास होने का सर्टिफिकेट और उनकी सत्यापित कॉपी होना जरूरी है. फॉर्म भरते समय सही जानकारी देना बेहद जरूरी है, क्योंकि गलत जानकारी मिलने पर आवेदन खारिज किया जा सकता है.
कौन नहीं कर सकता आवेदन?
बीमा सखी योजना के लिए उम्र सीमा 18 से 70 साल तय की गई है. हालांकि, जो महिलाएं पहले से एलआईसी एजेंट या एलआईसी की कर्मचारी हैं, वे इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकतीं. इसके अलाव एलआईसी कर्मचारियों के करीबी रिश्तेदार, रिटायर्ड कर्मचारी और पूर्व एजेंट भी इस स्कीम के पात्र नहीं हैं.
कुल मिलाकर, LIC बीमा सखी योजना उन महिलाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है जो घर बैठे या अपने ही इलाके में काम करके नियमित कमाई करना चाहती हैं और साथ ही खुद को आत्मनिर्भर बनाना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT

