ADVERTISEMENT
LPG Price Update: त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही देश में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. 1 अक्टूबर से 19 किलोग्राम वाले नीले सिलेंडर के दाम में मामूली इजाफा देखने को मिला है. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किग्रा) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
कितना महंगा हुआ कॉमर्शियल सिलेंडर
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में 19 किग्रा वाला कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1595.50 रुपये में उपलब्ध होगा. इससे पहले यह 1580 रुपये में मिलता था. यानी इस सिलेंडर पर 15.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
कोलकाता में यह सिलेंडर 1684 रुपये से बढ़कर 1700 रुपये हो गया है, जिसमें 16 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई. मुंबई में सिलेंडर की कीमत 1531.50 रुपये से बढ़कर 1547 रुपये हो गई है. वहीं, चेन्नई में यह अब 1738 रुपये की जगह 1754 रुपये में मिलेगा.
घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर
राहत की खबर यह है कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में यह 853 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये, लखनऊ में 890.50 रुपये और पटना में 942.50 रुपये में पहले वाली कीमतों पर ही मिलता रहेगा है. अन्य शहरों में भी कीमतें स्थिर हैं. जयपुर में 856.50 रुपये, भोपाल में 858.50 रुपये, और बेंगलुरु में 855.50 रुपये प्रति सिलेंडर है.
नवरात्रि पर 25 लाख नए कनेक्शन
केंद्र सरकार ने नवरात्रि के मौके पर 25 लाख नए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन देने की घोषणा की है. वर्तमान में देश में 10.35 करोड़ सक्रिय उज्ज्वला कनेक्शन हैं. नए कनेक्शनों के बाद यह संख्या 10.60 करोड़ हो जाएगी. प्रत्येक नए कनेक्शन पर सरकार 2050 रुपये की सब्सिडी देगी.
ADVERTISEMENT