सस्ता हो गया LPG Cylinder, दिल्ली से मुंबई तक घटे दाम, जानें अपने शहर का रेट

LPG Price Cut: दिसंबर की शुरुआत में कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम दिल्ली-कोलकाता में 10 रुपये और मुंबई-चेन्नई में 11 रुपये घटाए गए हैं, जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. लगातार दूसरे महीने हुई इस कटौती के बाद अब 19 किलो का सिलेंडर पहले से और सस्ता मिल रहा है.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

follow google news

LPG Price Cut: दिसंबर का महीना जैसे ही शुरू हुआ, एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी भी साथ ले आया. 1 दिसंबर 2025 से देशभर में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी गई है. तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर को दिल्ली और कोलकाता में 10 रुपये, जबकि मुंबई और चेन्नई में 11 रुपये सस्ता कर दिया है. हालांकि घरेलू यानी 14 किलो के गैस सिलेंडर की कीमतों में इस बार भी कोई बदलाव नहीं हुआ.

Read more!

दिल्ली से चेन्नई तक नए दाम

IOCL की वेबसाइट पर जारी नए रेट के मुताबिक

  • दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 1590 रुपये की जगह 1580 रुपये में मिल रहा है. 
  • कोलकाता में इसकी कीमत 1694 रुपये से घटकर 1684 रुपये हो गई है. 
  • मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर का रेट 1542 रुपये से कम होकर 1531 रुपये हो गया 
  • चेन्नई में यह 1750 रुपये से घटकर 1739 रुपये में उपलब्ध है.

नवंबर में भी की गई थी कटौती

दिलचस्प बात यह है कि नवंबर महीने की शुरुआत में भी कमर्शियल सिलेंडर सस्ता किया गया था. तब दिल्ली में 19 किलो वाला सिलेंडर 1595.50 रुपये से घटकर 1590 रुपये हुआ था. कोलकाता में 1700.50 रुपये से 1694 रुपये, मुंबई में 1547 रुपये से 1542 रुपये और चेन्नई में 1754.50 रुपये से घटकर 1750 रुपये कर दिया गया था. यानी लगातार दूसरे महीने उपभोक्ताओं को राहत मिली है.

लखनऊ, पटना और भोपाल में क्या है स्थिति?

  • अन्य शहरों की बात करें तो पटना में 14 किलो का घरेलू सिलेंडर 951 रुपये में और 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 1843.50 रुपये में मिल रहा है.
  • लखनऊ में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1703 रुपये है, जबकि घरेलू सिलेंडर 890.50 रुपये में उपलब्ध है. 
  • भोपाल में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 1607.50 रुपये और घरेलू सिलेंडर 858.50 रुपये का हो चुका है.

घरेलू सिलेंडर की कीमतें क्यों स्थिर?

बीते कुछ महीनों में जहां कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहा, कभी बढ़ोतरी, कभी कटौती. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर का दाम अप्रैल से अभी तक बिल्कुल नहीं बदला है. दिल्ली में 14 किलो का सिलेंडर 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852 रुपये और चेन्नई में 868 रुपये में पहले की तरह ही उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: चांदी ने बनाया नया ऑल टाइम हाई: सोने की कीमतें भी बढ़ीं, जानिए 24 कैरेट गोल्ड का ताजा रेट!

    follow google news