मारुति सुजुकी का बंपर मानसून ऑफर, ग्रैंड विटारा से लेकर बलेनो पर 1.85 लाख तक की छूट

मारुति सुजुकी ने Grand Vitara, Baleno, Fronx पर 1.85 लाख तक की छूट का ऐलान किया. जानें जुलाई 2025 में कौन सी कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.

Maruti Suzuki Discount July 2025, Grand Vitara Offer, Maruti Nexa Deals, Car Discounts India, Baleno Discount, Fronx July Offer, Maruti SUV deals
तस्वीर: नेक्सा की वेबसाइट से.

News Tak Desk

08 Jul 2025 (अपडेटेड: 08 Jul 2025, 06:15 PM)

follow google news

भारत की कार मार्केट की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने जून में आई बिक्री गिरावट के बाद अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए बंपर डिस्काउंट ऑफर्स का ऐलान किया है. कंपनी के नेक्सा (Nexa) डीलर्स इस जुलाई में ग्रैंड विटारा, फ्रॉन्क्स, बलेनो, इग्निश, एक्सएल 6, इन्विक्टो, सियाज और जिम्नी जैसे पॉपुलर मॉडल्स पर भारी छूट दे रहे हैं. 

Read more!

सूत्रों के मुताबिक, कारों की बिक्री में आई गिरावट से डीलर्स के पास स्टॉक बढ़ गया है, जिसे क्लियर करने के लिए मारुति ने 1.85 लाख रुपए तक का डिस्काउंट देने का दांव खेला है. कंपनी की यह कोशिश फेस्टिव सीजन से पहले कस्टमर बेस बढ़ाने की है. 

किस गाड़ी पर कितना मिल रहा डिस्काउंट ?

Grand Vitara (2024 Model)

  • Strong Hybrid: ₹1.85 लाख तक का डिस्काउंट
  • पेट्रोल वेरिएंट: ₹1.65 लाख
  • CNG वेरिएंट: ₹70,000

Invicto

  • टॉप अल्फा+ ट्रिम:  ₹1.40 लाख
  • जेटा+ ट्रिम:  ₹1.15 लाख

Jimny

  • अल्फा ट्रिम पर ₹70,000
  • जेटा वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं

Fronx

  • Turbo वेरिएंट: ₹93,000
  • High-spec पेट्रोल वेरिएंट: ₹45,000
  • Sigma/CNG वेरिएंट: ₹15,000

Ignis

  • AMT वेरिएंट: ₹60,000
  • MT वेरिएंट: ₹50,000

Baleno

  • Sigma ट्रिम: ₹96,600
  • AMT और CNG: ₹84,000
  • MT पेट्रोल: ₹80,400

Ciaz

  • सभी वेरिएंट्स पर ₹45,000 तक का डिस्काउंट

XL6

  • ₹25,000 का स्क्रैपेज बोनस

कंपनी की तरफ से यह साफ किया गया है कि डिस्काउंट शहर और स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर करेगा. साथ ही डीलर्स अपने-अपने स्तर पर भी एक्स्ट्रा बेनिफिट्स ऑफर कर सकते हैं. 

बिक्री में गिरावट से मारुति की चिंता 

बाजार के जानकारों का कहना है कि जून में छोटी कारों की मांग घटने और कीमतें बढ़ने के चलते ग्राहकों ने नई गाड़ियां खरीदने से दूरी बना ली. ऐसे में डिस्काउंट और नए मॉडल्स के सहारे कार कंपनियां अपनी पकड़ फिर से मजबूत करना चाहती हैं. 

अगर आप कार लेने की सोच रहे हैं, तो ये सही समय है?

डीलर्स स्टॉक क्लीयर करने में जुटे हैं और कस्टमर्स को लुभाने के लिए जुलाई में कई बेहतरीन डील्स उपलब्ध हैं. आने वाले महीनों में कीमतें फिर बढ़ सकती हैं, इसलिए यह डिस्काउंट आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है.  

यह भी पढ़ें:  

Maruti की इस कार पर क्यों फिदा हैं लोग, महज 32 महीनों में 3 लाख यूनिट बिकी
 

    follow google newsfollow whatsapp