Maruti Suzuki Discount: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने साल खत्म होने से पहले ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने अपने लगभग सभी पैसेंजर गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. यह ऑफर देशभर में 31 दिसंबर तक लागू रहेगा.
ADVERTISEMENT
क्यों दी जा रही है इतनी बड़ी छूट
कंपनी के मुताबिक, यह डिस्काउंट 2025 मॉडल ईयर की गाड़ियों पर दिया जा रहा है, ताकि नए साल से पहले स्टॉक क्लियर किया जा सके. इसी वजह से इस बार डिस्काउंट सामान्य से कहीं ज्यादा रखा गया है.
एरिना और नेक्सा दोनों चैनल में ऑफर
मारुति सुजुकी ने साफ किया है कि यह छूट उसके एरिना और नेक्सा दोनों ब्रांड नेटवर्क पर उपलब्ध है. ऑफर में कैश डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस, स्क्रैप बोनस, कॉरपोरेट और रूरल डिस्काउंट भी शामिल हैं.
एरिना शोरूम पर किन कारों को मिल रही छूट
एरिना डीलरशिप पर ऑल्टो K10, एस-प्रेसो, वैगनआर, सेलेरियो, स्विफ्ट, डिजायर, अर्टिगा, ईको, ब्रेजा और विक्टोरिस जैसी गाड़ियों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें सबसे ज्यादा फायदा वैगनआर खरीदने वालों को मिल रहा है.
एरिना मॉडल पर मिलने वाला डिस्काउंट
ऑल्टो K10 और एस-प्रेसो पर करीब 52 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. वैगनआर पर लगभग 58 हजार रुपये का फायदा दिया जा रहा है. स्विफ्ट पर 55 हजार और ब्रेजा पर 40 हजार रुपये तक की राहत है. डिजायर और अर्टिगा पर छूट कम रखी गई है.
नेक्सा शोरूम में भी बंपर ऑफर
नेक्सा ब्रांड के तहत इग्निस, बलेनो, फ्रॉन्क्स, ग्रैंड विटारा, जिम्नी, XL6 और इनविक्टो जैसी कारों पर आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं. यहां सबसे ज्यादा छूट ग्रैंड विटारा और इनविक्टो पर मिल रही है.
इग्निस पर 82 हजार रुपये से ज्यादा, बलेनो पर 57 हजार और फ्रॉन्क्स पर करीब 65 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है. जिम्नी पर 1 लाख रुपये और इनविक्टो पर 2 लाख से ज्यादा का फायदा मिल सकता है.
ग्रैंड विटारा पर रिकॉर्ड तोड़ छूट
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के हाइब्रिड पेट्रोल वेरिएंट पर कुल मिलाकर 2.40 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट ऑफर और अपग्रेड बेनिफिट शामिल हैं. साथ ही 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी दी जा रही है.
CNG वेरिएंट पर भी भारी फायदा
ग्रैंड विटारा के CNG वेरिएंट पर करीब 1.40 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. इसमें कैश ऑफर, एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है. इसके अलावा पेट्रोल के अन्य वेरिएंट पर भी अलग-अलग ऑफर लागू हैं.
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की एक्स-शोरूम कीमत 10.76 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 19.72 लाख रुपये तक जाती है.
डिस्काउंट कब तक मिलेगा
कंपनी ने बताया कि यह ऑफर 31 दिसंबर 2025 तक वैध रहेगा. हालांकि, डिस्काउंट मॉडल और वेरिएंट के अनुसार डीलर स्तर पर तय होगी.
ADVERTISEMENT

