Fronx, Brezza पर भारी छूट, मारुति सुजुकी ने घटाई कारों की कीमतें, देखें नई रेट लिस्ट 

Maruti Car Latest Price: जीएसटी दरों में कटौती के बाद मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमत ₹1.29 लाख तक कम कर दी है. अब मारुति S-Presso ₹3.50 लाख की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

19 Sep 2025 (अपडेटेड: 19 Sep 2025, 02:52 PM)

follow google news

Maruti Car Latest Price: GST में कटौती के बाद त्योहारी सीजन से पहले मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है.अब कंपनी ने अपनी कारों की कीमतों में 1.29 लाख रुपये तक की कटौती की है. अब मारुति की सबसे सस्ती कार S-Presso की शुरुआती कीमत मात्र 3.49 लाख रुपये हो गई है. आइए देखते हैं मारुति की गाड़ियों की नई कीमतें..

Read more!

मारुति की कारें अब और किफायती

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) पार्थो बनर्जी ने बताया, 

"GST सुधारों का सीधा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए हमने अपनी सभी कारों की कीमतों में कटौती की है. यह कटौती मॉडल और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग है."

उन्होंने कहा कि कीमतों में कमी के बावजूद कारों के फीचर्स और तकनीक में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से देशभर के मारुति डीलरशिप पर लागू होंगी.

मिनी सेग्मेंट में सबसे ज्यादा फायदा

मारुति की मिनी सेग्मेंट कारों में सबसे ज्यादा कीमत कटौती देखने को मिली है. S-Presso की कीमत में 1,29,600 रुपये की कमी के बाद अब यह 3,49,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.

वहीं, Alto K10 की कीमत 1,07,600 रुपये कम होकर 3,69,900 रुपये हो गई है. Celerio की कीमत में 94,100 रुपये की कटौती हुई है और अब इसकी शुरुआती कीमत 4,69,900 रुपये है.

मॉडल     कीमत में कटौती नई कीमत (रु)
S-Presso 1,29,600 3,49,900
Alto K10 1,07,600     3,69,900
Celerio   94,100   4,69,900

कॉम्पैक्ट कारों पर भी बचत

कॉम्पैक्ट सेग्मेंट में Wagon R की कीमत 79,600 रुपये कम होकर 4,98,900 रुपये हो गई है. Ignis की कीमत में 71,300 रुपये की कटौती के बाद यह 5,35,100 रुपये में उपलब्ध है.
 

हाल ही में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली Dzire की कीमत 87,700 रुपये कम होकर 6,25,600 रुपये हो गई है. इसके अलावा Swift की कीमतों में 84,600  और Baleno की कीमतों में 86,100 रुपये की कमी की गई है.

मॉडल     कीमत में कटौती (रु) नई कीमत (रु)
Wagon R 79,600                   4,98,900        
Ignis 71,300                   5,35,100        
Swift       84,600                   5,78,900        
Baleno       86,100                   5,98,900        
Dzire       87,700                   6,25,600        

SUV और MPV में भी राहत

मारुति की SUV रेंज में Fronx की कीमत 1,12,600 रुपये कम होकर 6,84,900 रुपये हो गई है. Brezza की कीमत में 1,12,700 रुपये की कटौती के बाद यह 8,25,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. Grand Vitara और Jimny की कीमतें भी क्रमश 1,07,000 और 51,900 रुपये कम हुई हैं.

MPV सेग्मेंट में Ertiga की कीमत 46,400 रुपये घटकर 8,80,000 रुपये हो गई है. XL6 की कीमत 52,000 रुपये कम होकर 11,52,300 रुपये और Eeco की कीमत 68,000 रुपये कम होकर 5,18,100 रुपये हो गई है. हालांकि, कंपनी की सबसे महंगी कार Invicto की कीमत में 61,700 रुपये की मामूली कटौती हुई है, और अब यह 24,97,400 रुपये से शुरू होती है.

    follow google news