दिवाली पर मुकेश अंबानी का बंपर ऑफर, महज 700 रुपए में खरीदें 4G मोबाइल, पढ़ें पूरी डिटेल

अगर आप नया मोबाइल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस शानदार ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. हम आपको मुकेश अंबानी के इस दिवाली ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं.

NewsTak

तस्वीर: AI

सौरभ दीक्षित

• 05:07 PM • 29 Oct 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

रिलायंस का जियो भारत फोन अब महज 699 में खरीदा जा सकता है.

point

इस फोन के साथ आपको मंथली रिचार्ज भी काफी सस्ता पड़ता है.

दिवाली का त्योहार आने वाला है. बस कुछ दिन ही बाकी हैं. दिवाली में ज्यादातर कंपनियों की ओर से शानदार ऑफर्स निकाले गए हैं. दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो भी दिवाली पर बंपर ऑफर दे रही है. मुकेश अंबानी के दिवाली ऑफर में लोग 700 रुपये से भी कम कीमत पर शानदार 4 जी स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. 

Read more!

अगर आप नया मोबाइल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस शानदार ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. हम आपको मुकेश अंबानी के इस दिवाली ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं. ये कौन सा 4 जी मोबाइल है? इसकी कीमत क्या है? और इसमें कौन-कौन से फीचर्स हैं? आइए जानते हैं...

दिवाली पर रिलायंस जियो अपने जियोभारत फोन पर 30 फीसदी का बड़ा डिस्काउंट दे रही है. इसके बाद अब ये 999 रुपये वाला जियोभारत फोन महज 699 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके साथ ही JioBharat Phone को 123 रुपये में रिचार्ज भी कराया जा सकता है. इस रिचार्ज में यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल के साथ 14 जीबी डेटा भी मिल रहा है. ये एक मंथली रिचार्ज प्लान है. रिलायंस जियो का 123 रुपये वाला रिचार्ज प्लान Airtel और Vodafone के रिचार्ज प्लान्स के मुकाबले करीब 40 फीसदी तक सस्ता है. 

फोन के खास फीचर्स

रिलायंस जियो के इस फोन के साथ ही आपको 2G से 4G में शिफ्ट होने का मौका भी मिलेगा. इस फोन के फीचर्स की बात करें तो फोन में 455 से ज्‍यादा लाइव  टीवी चैनल देखने को मिल जाते हैं. साथ ही फोन में मूवी प्रीमियर और नई फिल्में, वीडियो शो, लाइव स्पोर्ट्स प्रोग्राम, डिजिटल भुगतान जैसे फीचर्स मिलते हैं. फोन में आपको QR कोड स्कैन करने की सुविधा मिल जाती है. 
 

इतना ही नहीं ये फोन JioPay और JioChat जैसे प्रीलोडेड ऐप को भी सपोर्ट करता है. बता दें कि इस रिलायंस जियो फोन को आप स्टोर के साथ ही जियोमार्ट और ई-कॉमर्स साइट Amazon से भी आसानी से खरीद सकते हैं. 

हालांकि जियो भारत 4जी फोन के अंदर सिर्फ जियो सिम कार्ड का ही यूज किया जा सकता है. इस फोन में आप जियो पे का इस्तेमाल करके यूपीआई पेमेंट भी कर सकते हैं. 

हाल ही में मुकेश अंबानी ने लैपटॉप पर भी बंपर ऑफर निकाला था. अंबानी ने जियो बुक को 12 हजार 890 रुपये की कीमत में खरीदने का मौका दिया था. इस सस्ते लैपटॉप को साल 2023 में लॉन्च किया गया था. इस दौरान जियो बुक को 16499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. 

बिना विज्ञापन सुन सकते हैं सॉन्ग

4जी मोबाइल के साथ ही इस दिवाली, जियो सावन भी नए यूजर्स को आकर्षित करने के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. अब नए यूजर्स तीन महीने तक JioSaavn Pro फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस प्लान में विज्ञापन नहीं आएंगे और आप अपने पसंद के गाने भी चुन सकते हैं. जियो सावन पर 15 से ज्यादा भाषाओं में 10 करोड़ से ज्यादा गाने हैं. इस दौरान आप JioSaavn की पूरी लाइब्रेरी का मजा ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  

Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर्स के लिए बड़े काम की खबर, नए आदेश के बाद बदल जाएगी ये चीजें
 

    follow google newsfollow whatsapp