New GST rate on cars: मर्सिडीज, BMW, लैंड रोवर, फॉर्च्यूनर वालों की हो गई मौज, बचेंगे लाखों रुपए

GST रेट कट से केवल छोटी कारों को नहीं बल्कि लग्जरी, SUV और महंगी कारों को भी चौंकाने वाला फायदा हो रहा है. इस खबर में देखें पूरा कैलकुलेशन.

new gst rate cars, gst cut mercedes bmw, land rover fortuner gst price drop, scorpio new gst update, luxury car gst reduction
प्रतीकात्मक तस्वीर: AI

बृजेश उपाध्याय

05 Sep 2025 (अपडेटेड: 05 Sep 2025, 05:55 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

रोल्स रॉयस पर 58 लाख का फायदा.

point

मर्सिडीज Benz S-Class पर 10 लाख से ज्यादा का मुनाफा.

point

टोयोटा फॉर्च्यूनर पर ढाई लाख से ज्यादा का बेनिफिट.

point

MG हेक्टर पर भी बड़ा मुनाफा.

देश में इस समय सबसे बड़ी चर्चा GST रिफॉर्म्स की है. ऑटोमोबाइल सेक्टर में GST रेट कट से खरीदारों में खुशी का माहौल है. लोग 22 सितंबर का इंतजार कर रहे हैं जब GST 2.0 लागू होगा. नवरात्रि, धनतेरस और दिवाली भी आने वाली है. लोग GST रिफॉर्म्स से सस्ती हुई कारों के साथ बंपर ऑफर्स के इंतजार में हैं. 

Read more!

इधर सोशल मीडिया पर एक चर्चा ये भी है कि 1200 CC या इससे कम पेट्रोल इंजन और 1500 CC या इससे कम डीजल इंजन के अलावा लग्जरी और SUV सेग्मेंट में भी बड़ा फायदा हो रहा है. अब सवाल ये है कि 1500 CC से ऊपर की लग्जरी और SUV कारों पर पहले 28 फीसदी GST थी जो बढ़ाकर 40 फीसदी कर दी गई है. फिर इनपर फायदा कैसे होगा? 

लग्जरी कार वालों की भी होगी मौज

दरअसल इन लग्जरी और SUV कारों पर 28 फीसदी GST के साथ 20-22 फीसदी का सेस (अतिरिक्त कर) लगता था. यानी इनपर टैक्स 48-50 फीसदी होता था. अब केवल 40 फीसदी GST ही लगेगा. इससे इन कारों पर 8-10 फीसदी के टैक्स का फायदा हो रहा है. 

रोल्स रॉयस पर फायदे में आ जाएगी 3 MG हेक्टर 


रोल्स रॉयस फैंटम पर GST रिफॉर्म्स से जितनी बचत होगी उतने में 3 MG हेक्टर आ जाएगी. BMW X7 पर GST कट से जितनी बचत होगी उतने में मारुति की फ्रोंक्स आ जाएगी. मर्सिडीज-Benz S-Class पर जितनी बचत होगी उतने में Tata Nexon आ जाएगी. टेबल से समझिए...

लग्जरी कारों पर GST 28 फीसदी थी. इनपर 20 फीसदी सेस लगता था. यानी कुल टैक्स 48 फीसदी हुआ. GST 2.0 में जीएसटी 40 फीसदी हो गया है. अब कोई सेस नहीं. ऐसे में इन कारों पर लगने वाला टैक्स 8 फीसदी कम हो रहा है. 

लग्जरी कारों पर समझिए कैलकुलेशन

कार वर्तमान कीमत GST रेट कट के बाद कीमत फायदा
मर्सिडीज Benz C-Class ₹68,24,761 ₹64,55,854 3 लाख 69 हजार रुपए
BMW X7 ₹1,47,06,589 ₹1,39,13,528 7 लाख 93 हजार रुपए
मर्सिडीज Benz S-Class ₹1,98,83,575 ₹1,88,07,851 10 लाख 75 हजार रुपए
लैंड रोवर डिस्कवरी ₹1,49,06,130  ₹1,40,99,428 8 लाख रुपए के करीब
रोल्स रॉयस फैंटम ₹10,32,84,983 ₹9,75,03,621 58 लाख रुपए के करीब
Audi Q7 ₹1,00,59,495 ₹95,16,685 5 लाख 43 हजार रुपए

बड़ी SUV कारों पर कितना फायदा?

1500 CC से ज्यादा इंजन क्षमता वाली SUV कारों पर अभी तक 28 फीसदी जीएसटी के साथ 22 फीसदी का सेस लगता था. यानी कुल 50 फीसदी टैक्स था. अब इन कारों पर 40 फीसदी का GST ही लगेगा. यानी 10 फीसदी टैक्स का फायदा हो रहा है. 

कार वर्तमान कीमत GST रेट कट के बाद कीमत फायदा
टोयोटा फॉर्च्यूनर ₹40,25,590
 
₹37,57,218 2 लाख 68 हजार
MG हेक्टर ₹19,32,836 ₹18,03,980 1 लाख 32 हजार 
टाटा हैरियर ₹16,98,534 ₹15,85,298 40 1 लाख 13 हजार
महिंद्रा स्कॉर्पियो N ₹15,91,272 ₹14,85,187 1 लाख के करीब

नोट: इन कारों की स्टार्टिंग प्राइस कार देखो की वेबसाइट से लिया गया है. 

यह भी पढ़ें: 

Swift, Punch, i20 ही नहीं... Scorpio-N, क्रेटा, ROXX जैसी बड़ी कारें भी होंगी सस्ती, जानें पूरी डिटेल
 

    follow google news