Personal Finance: अगर आप अगले 10 सालों में एक बड़ा फंड, जैसे कि ₹1 करोड़, बनाना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड में सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) एक बेहतर विकल्प हो सकता है. यह तरीका न सिर्फ सुरक्षित है बल्कि आपको तेजी से अपने फाइनेंशियल लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करता है.
ADVERTISEMENT
₹1 करोड़ के लक्ष्य के लिए कितना SIP?
SIP में हर महीने थोड़ी-थोड़ी राशि जमा करके आप एक बड़ा फंड बना सकते हैं. आपके मंथली निवेश की रकम इस बात पर निर्भर करती है कि आपका रिटर्न रेट कितना है.
12% सालाना रिटर्न: यदि आप हर साल 12% का रिटर्न हासिल करते हैं तो आपको 43,150 हजार की मंथली SIP करनी होगी. 10 सालों में यह रकम बढ़कर 1 करोड़ रुपए हो जाएगी.
14% सालाना रिटर्न: अगर आपको 14% का रिटर्न मिलता है तो आपका मंथली निवेश घटकर 38,250 रुपए हो जाएगा.
16% सालाना रिटर्न: वहीं, अगर आप 16% का रिटर्न पाते हैं तो आपको सिर्फ रुपए 33,750 हर महीने निवेश करना होगा.
क्यों है SIP एक बेहतर तरीका?
पारंपरिक निवेश के तरीके जैसे कि फिक्स्ड डिपॉजिट या सोना, सुरक्षित तो हैं लेकिन उनमें रिटर्न कम मिलता है. म्यूचुअल फंड में इक्विटी निवेश से 10% से ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना होती है. इसलिए 10 साल में ₹1 करोड़ का लक्ष्य हासिल करने के लिए आपको अपने पोर्टफोलियो का बड़ा हिस्सा इक्विटी म्यूचुअल फंड में रखना चाहिए.
SIP का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह अनुशासन सिखाता है और कंपाउंडिंग (चक्रवृद्धि ब्याज) का लाभ देता है. छोटी-छोटी बचत से शुरू करके आप एक बड़ी रकम बना सकते हैं. एक अच्छी योजना और नियमित निवेश के साथ ₹1 करोड़ का लक्ष्य पूरा करना संभव है.
ADVERTISEMENT