4 दिन बाद ICICI बैंक ने बदला अपना फैसला, सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस लिमिट घटाई

ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने को लेकर राहत देने की घोषणा की है. बैंक ने सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस की सीमा कम कर दी है.

NewsTak

NewsTak

14 Aug 2025 (अपडेटेड: 14 Aug 2025, 10:00 AM)

follow google news

Read more!

ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने को लेकर राहत देने की घोषणा की है. बैंक ने सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस की सीमा कम कर दी है. अब शहरी और मेट्रो क्षेत्रों में यह लिमिट 15,000 रुपए होगी. 4 दिन पहले ही बैंक ने यह लिमिट 50,000 रुपए तय की थी.

नए नियम क्या हैं?

ICICI बैंक के नए नियमों के अनुसार, शहरी इलाकों में मिनिमम बैलेंस लिमिट 50,000 रुपए से घटाकर 15,000 रुपए कर दी गई है. छोटे शहरों (सेमी-अर्बन) में यह लिमिट अब 25,000 की बजाय 7,500 रुपए होगी. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में यह लिमिट पहले की तरह 2,500 रुपए ही बरकरार रहेगी.

यह नया नियम 1 अगस्त 2025 के बाद खोले जाने वाले नए खातों पर लागू होगा. अगर किसी ग्राहक के खाते में तय की गई न्यूनतम राशि नहीं होती है, तो उसे जुर्माना (पेनल्टी) देना होगा.

पहले कितनी थी मिनिमम बैलेंस लिमिट?

आपको बता दें कि ICICI बैंक ने 4 दिन पहले ही मिनिमम बैलेंस की लिमिट में भारी बढ़ोतरी की थी. उस समय मेट्रो और शहरी इलाकों के लिए यह सीमा 10,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपए कर दी गई थी. सेमी-अर्बन क्षेत्रों में 5,000 से बढ़ाकर 25,000 रुपए और ग्रामीण क्षेत्रों में 2,500 से बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दी गई थी. बैंक ने 10 साल में पहली बार इस लिमिट में बदलाव किया था.

RBI का कहा था- बैकों का अधिकार

इसी बीच, मंगलवार को RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा था कि सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की सीमा तय करने का अधिकार बैंकों का होता है और इसमें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की कोई भूमिका नहीं होती.

यह भी पढ़ें: HDFC बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, अब सेविंग अकाउंट में हमेशा रखने होंगे 25,000 रुपए

यह भी पढ़ें: ICICI बैंक के सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस 50,000 करने पर RBI गवर्नर संजय मलहोत्रा ने क्या कहा ?

    follow google news