PM मोदी का दिवाली तोहफा, GST काउंसिल की मीटिंग के बाद होंगे बड़े बदलाव, जानिए क्या-क्या होगा सस्ता?

GST Council Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 अगस्त को लाल किले से की गई घोषणा के बाद GST में बड़े सुधारों की तैयारियां तेज हो गई हैं. आज से शुरू हो रही दो दिवसीय GST काउंसिल की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की उम्मीद है.

NewsTak

ललित यादव

• 10:52 AM • 03 Sep 2025

follow google news

GST Council Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 अगस्त को लाल किले से की गई घोषणा के बाद GST में बड़े सुधारों की तैयारियां तेज हो गई हैं. आज से शुरू हो रही दो दिवसीय GST काउंसिल की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की उम्मीद है. इन फैसलों से आम जनता को बड़ी राहत मिल सकती है, क्योंकि रोजमर्रा के इस्तेमाल की कई चीजें सस्ती हो सकती हैं. आइए आज के पर्सनल फाइनेंस में आपको बताते हैं क्या सस्ता, क्या महंगा होगा?

Read more!

चार की जगह अब दो टैक्स स्लैब

GST काउंसिल की बैठक में सबसे बड़ा फैसला टैक्स स्लैब को लेकर हो सकता है. फिलहाल, GST के तहत चार मुख्य स्लैब हैं, इनमें 5%, 12%, 18% और 28%. इन स्लैब को घटाकर दो करने का प्रस्ताव है, जिसमें 12% और 28% के स्लैब को खत्म किया जा सकता है. इससे केवल 5% और 18% के स्लैब ही बचेंगे. इस प्रस्ताव को मंत्री समूह (GoM) की बैठक में पहले ही मंजूरी मिल चुकी है. हालांकि, सरकार को इससे लगभग ₹40,000 करोड़ के राजस्व का नुकसान होने का अनुमान है, लेकिन यह आम आदमी के लिए एक बड़ा फायदा साबित होगा.

कौन-कौन सी चीजें होंगी सस्ती?

अगर यह प्रस्ताव लागू होता है तो कई जरूरी सामानों की कीमतें घट जाएंगी. खासकर उन पर, जो अभी 12% जीएसटी के दायरे में आते हैं.

खाद्य पदार्थ: पैक्ड फूड्स जैसे नमकीन, चिप्स, नूडल्स, जैम, केचप, जूस, कंडेंस्ड मिल्क, घी, मक्खन, चीज और दूध से बने बेवरेज पर लगने वाला GST 12% से घटाकर 5% किया जा सकता है.

इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहन: बड़ी चीजों जैसे AC, TV, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और मोबाइल फोन पर भी GST की दर कम हो सकती है. छोटी कार और दोपहिया वाहनों पर भी 28% से 18% जीएसटी करने का फैसला लिया जा सकता है, जिससे इनकी कीमतों में करीब 10% तक की कमी आ सकती है.

अन्य सामान: 1,000 रुपए से कम के जूते, हैंडलूम प्रोडक्ट्स, सीमेंट और रेडी-मिक्स कंक्रीट पर भी GST की दरें घट सकती हैं.

इसके अलावा, कुछ रोजमर्रा की चीजों को जीरो GST स्लैब में भी शामिल किया जा सकता है, जिनमें यूएचटी दूध, प्री-पैकेज्ड पनीर, पिज्जा ब्रेड और पराठा शामिल हैं.

शिक्षा सामग्री भी हो सकती है GST-मुक्त

जीएसटी काउंसिल की बैठक में शिक्षा से जुड़ी चीजों पर भी जीएसटी हटाने का प्रस्ताव है. इनमें मानचित्र, एटलस, शैक्षिक चार्ट, पेंसिल, शार्पनर, प्रैक्टिस बुक, ग्राफ बुक और लैबोरेट्री नोटबुक शामिल हैं। वर्तमान में इन पर 12% जीएसटी लगता है.

    follow google news