रघुराम राजन का बड़ा दावा: ट्रंप ने गुस्से में भारत पर ठोका 50% टैरिफ, पाकिस्तान को मिला इनाम!

Raghuram Rajan News: भारत–अमेरिका–पाकिस्तान संबंधों पर बड़ा खुलासा! RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने बताया कि आखिर क्यों डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया और पाकिस्तान को सिर्फ 19% टैरिफ की राहत कैसे मिली. जानें पूरी कहानी.

Raghuram Rajan News
रघुराम राजन(फाइल फोटो- ITG)

सौरभ दीक्षित

follow google news

RBI के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसने भारत–अमेरिका–पाकिस्तान की राजनीति में नई हलचल मचा दी है. राजन ने बताया है कि क्यों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगा दिया और क्यों पाकिस्तान ट्रंप का चहेता बन गया. रघुराम राजन के इस खुलासे की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.

Read more!

RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि- भारत पर 50% टैरिफ लगाने की वजह रूस का तेल नहीं था, बल्कि ट्रंप इसलिए नाराज हुए क्योंकि भारत ने उनकी बात नहीं मानी, और पाकिस्तान ने ट्रंप की चमचागिरी करके अपना फायदा करा लिया. तो क्या सच में ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का रुख अमेरिका को इतना खल गया? क्या ट्रंप ने पाकिस्तान को 19% टैरिफ का इनाम इसलिए दिया क्योंकि उसने खुशामद की? आइए विस्तार से समझते हैं पूरी कहानी.  

पहले समझिए टैरिफ लगने की कहानी

कहानी शुरू होती है ऑपरेशन सिंदूर से जब पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था. युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई थी. 10 मई को दोनों देशों ने सीजफायर का ऐलान किया. लेकिन असली विवाद तब शुरू हुआ जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सीजफायर मेरे दखल की वजह से हुआ है, मैंने युद्ध रुकवाया है. पाकिस्तान ने तुरंत ट्रंप की बात मान ली और उनकी खूब तारीफ की. यहां तक कि ट्रंप को नोबेल पुरस्कार के लायक बता दिया, लेकिन भारत ने साफ कह दिया कि, सीजफायर ट्रंप की वजह से नहीं हुआ. पाकिस्तानी सेना ने खुद फोन करके संघर्ष विराम की मांग की थी. बस यहीं से ट्रंप नाराज हो गए और उन्होंने टैरिफ लगा दिया.

रघुराम राजन ने कही ये बात

ज्यूरिख यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान रघुराम राजन ने खुलासा किया है. राजन के मुताबिक, मुझे नहीं लगता कि रूस का तेल असली वजह था. असली वजह व्हाइट हाउस के एक ताकतवर व्यक्ति का गुस्सा था. उन्होंने बताया कि, ट्रंप भारत से नाराज इसलिए हुए क्योंकि भारत ने उनकी बयानबाज़ी का समर्थन नहीं किया, जबकि पाकिस्तान ने उनकी बातों को बढ़ावा दिया. और नतीजा ये हुआ कि भारत पर लगा 50% टैरिफ, और पाकिस्तान को मिला सिर्फ 19% टैरिफ.

'ट्रंप को चुभ गई थी बात'

राजन ने साफ कहा कि, पाकिस्तान ने ट्रंप की हर बात पर हां में हां मिलाई. सीजफायर का पूरा क्रेडिट अमेरिका को दे दिया और ट्रंप को खुश करने का पूरा खेल खेला जिसका इसका सीधा फायदा कम टैरिफ, बेहतर व्यवहार और राजनीतिक समर्थन के रूप में मिला. राजन के मुताबिक, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सख्त स्टैंड लिया था. भारत ने दुनिया को बताया कि उसने युद्ध रोकने का फैसला खुद लिया, अमेरिका के कहने पर नहीं. ट्रंप को ये बात पसंद नहीं आई. आगे राजन ने यह भी कहा कि, 'भारत ने तर्क दिया कि दोनों देश खुद ही समझौते पर पहुंचे थे और ट्रंप को ये बात चुभ गई.  इसी वजह से अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ ठोक दिया.

राजन ने साफ कहा- टैरिफ बढ़ने की वजह रूसी तेल मुद्दा नहीं बल्कि ट्रंप का भारत से नाराज होना था. पाकिस्तान ने क्रेडिट ट्रंप को दिया, भारत ने नहीं. सच्चाई शायद बीच में है, लेकिन नतीजा ये हुआ कि भारत पर टैरिफ बढ़ा दिया गया. उन्होंने ये भी कहा, उम्मीद है कि भविष्य में समझदारी बढ़ेगी और दोनों देश सही समाधान तक पहुंचेंगे. 

अब रघुराम राजन का यह दावा कितना सही है, ये तो सरकार या व्हाइट हाउस ही साफ बता सकते हैं. लेकिन इतना जरूर है कि ये बयान भारत–अमेरिका–पाकिस्तान की भू-राजनीति पर नए सवाल खड़े करता है. 

यह खबर भी पढ़ें: अडानी ग्रुप गुजरात में लगाने जा रहा पेरिस से 5 गुना बड़ा सोलर प्लांट, दावा- चांद से साफ दिखाई देगा

    follow google news