‘रिच डैड पुअर डैड’ एक काफी चर्चित और फेमस किताब है. जिसके लेखक का नाम है- रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki). जो अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चाओं में रहते हैं. 9 नवंबर को ही उन्होंने निवेशकों को आने वाले दिनों में भयंकर क्रैश की चेतावनी दी थी. अब उन्होंने एक दिन बाद ही सोशल मीडिया पर नई पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने निवेश को लेकर सलाह दी है. अब वह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. उसी पोस्ट के बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं.
ADVERTISEMENT
कियोसाकी ने लिखा, "मुझे गरीबों के लिए बुरा लगता है लेकिन मैं उन्हें पैसे देकर मदद करने में विश्वास नहीं करता. अगर किसी को मछली दोगे तो वो एक दिन खाएगा लेकिन अगर मछली पकड़ना सिखाओगे तो वो जिंदगी भर खा सकेगा."
लेखक कियोसाकी ने अमीर बनने के लिए अपने 'रिच डैड' का एक अहम निवेश का नियम बताया. उन्होंने लिखा, "आपका फायदा तब होता है जब आप खरीदते हैं, न कि तब जब आप बेचते हैं." कियोसाकी ने इसी नियम को चांदी और बिटकॉइन के उदाहरण से समझाया.
चांदी और बिटकॉइन का दिया उदाहरण
कियोसाकी ने कहा कि चांदी $50 के स्तर को पार कर गई है और अगला टारगेट $70 है. उन्होंने निवेशकों को सलाह दी कि आज जब चांदी सस्ती है ($50 प्रति औंस पर) तो उसे खरीद लें. उनका अनुमान है कि एक साल में इसकी कीमत $200 प्रति औंस तक पहुंच सकती है. तब शायद गरीब लोग इसे नहीं खरीद पाएंगे. कियोसाकी का यह बात कहना है अर्थ है कि कीमत कम होने पर खरीददारी करनी चाहिए और जब 'हारने वाले लोग' ज्यादा कीमत पर खरीद रहे हों, तब आप बेच दें.
उन्होंने बिटकॉइन को लेकर बताया कि बहुत कम लोग $100,000 के भाव पर बिटकॉइन खरीद सकते हैं, जबकि उन्होंने अपना पहला बिटकॉइन सिर्फ $6,000 में खरीदा था. उनके पहले 100 बिटकॉइन की कीमत अब लाखों डॉलर हो चुकी है. कियोसाकी की इस बात का अर्थ है कि आपका फायदा तब होता है जब आप खरीदते हैं ना कि तब जब आप बेचते हैं.
क्रैश अलर्ट के बावजूद गोल्ड-सिल्वर पर भरोसा
एक दिन पहले रॉबर्ट कियोसाकी ने चेतावनी दी थी कि भयंकर आर्थिक संकट आने वाला है. उन्होंने कहा था कि अमेरिका कर्ज के सबसे ऊंचे स्तर पर है. उनका कहना है कि सेविंग करने वाले लोग हारेंगे, क्योंकि पैसा अपनी वैल्यू खो रहा है.
कियोसाकी का मानना है कि सोना, चांदी, बिटकॉइन और एथेरियम आने वाले समय में लोगों के लिए सुरक्षित निवेश रहेंगे. वे 1971 से गोल्ड खरीद रहे हैं और अब भी बेचने की बजाय खरीदना जारी रखे हुए हैं.
Read More: 'शेयर बाजार में आएगा क्रैश', सोने-चांदी को लेकर वॉरेन बफे के बदले रुख पर कियोसाकी का अलर्ट
ADVERTISEMENT

