पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम: सिर्फ ब्याज से ऐसे होगी ₹82,000 की कमाई!

Post Office Scheme: आर्थिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए एक अच्छी रकम की ज़रूरत होती है. चाहे घर खरीदना हो या कार, सिर्फ सैलरी से ये सपने पूरे नहीं होते. ऐसे में कुछ लोग म्यूचुअल फंड में SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) का रास्ता चुनते हैं.

NewsTak

न्यूज तक

• 03:06 PM • 05 Jul 2025

follow google news

Post Office Scheme: आर्थिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए एक अच्छी रकम की ज़रूरत होती है. चाहे घर खरीदना हो या कार, सिर्फ सैलरी से ये सपने पूरे नहीं होते. ऐसे में कुछ लोग म्यूचुअल फंड में SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) का रास्ता चुनते हैं, वहीं कुछ लोग जोखिम से बचना चाहते हैं और मोटी रकम भी पाना चाहते हैं. ऐसे लोगों के लिए सरकारी योजनाएं बेहद काम की साबित हो सकती हैं.

Read more!

हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही छोटी बचत योजना (Post Office Small Savings Schemes) के बारे में बता रहे हैं, जो आपको सिर्फ ब्याज़ से ज़बरदस्त कमाई करा सकती है. अगर आप इसमें पांच साल तक निवेश करते हैं, तो आपको सिर्फ ब्याज़ से ही ₹82,000 से ज़्यादा की कमाई हो सकती है. आइए, इस शानदार योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं.

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS): एकमुश्त निवेश

हम जिस योजना की बात कर रहे हैं, उसका नाम सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) है. यह एक सरकारी योजना है, जिसे खासतौर पर सीनियर सिटीजन के लिए बनाया गया है. आप अपने माता-पिता या दादा-दादी को यह स्कीम तोहफे में भी दे सकते हैं.

इस योजना में आप एकमुश्त पैसा जमा करके अच्छी इनकम पा सकते हैं. यह स्कीम 60 साल या उससे ज़्यादा उम्र के लोगों के लिए है. इसमें कम से कम ₹1,000 और ज़्यादा से ज़्यादा ₹30 लाख तक का निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम की मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है, जिसे आप चाहें तो 3 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं.

ब्याज़ दर की बात करें तो, इस योजना में 8.2% का ब्याज़ दिया जाता है. इसका ब्याज़ हर तिमाही तय होता है और सालाना आधार पर जारी किया जाता है.

कौन खोल सकता है यह अकाउंट?

भारत का कोई भी सीनियर सिटीजन इस अकाउंट को खोल सकता है. इसे सिंगल या जॉइंट अकाउंट के तौर पर भी खोला जा सकता है.

55 साल से ज़्यादा और 60 साल से कम उम्र के रिटायर्ड नागरिक कर्मचारी भी इसमें निवेश कर सकते हैं. लेकिन शर्त यह है कि उन्हें रिटायरमेंट के फायदे मिलने के 1 महीने के भीतर निवेश करना होगा.

इसी तरह, 50 साल से ज़्यादा और 60 साल से कम उम्र के रिटायर्ड रक्षा कर्मचारी भी इसी शर्त के साथ इसमें निवेश कर सकते हैं.

समय से पहले अकाउंट बंद करने पर क्या होगा?

SCSS में धारा 80C के तहत ₹1.5 लाख तक के सालाना निवेश पर टैक्स छूट का फायदा मिलता है. अगर आप समय से पहले अकाउंट बंद करते हैं, तो कुछ नियम लागू होते हैं:

  • अकाउंट खुलने के बाद इसे कभी भी समय से पहले बंद किया जा सकता है.
  • अगर अकाउंट 1 साल से पहले बंद होता है, तो कोई ब्याज़ नहीं मिलेगा. अगर कोई ब्याज़ दिया जा चुका है, तो उसे मूलधन से काट लिया जाएगा.
  • अगर अकाउंट खुलने के 1 साल बाद लेकिन 2 साल से पहले बंद होता है, तो मूलधन से 1.5% राशि काटी जाएगी.
  • अगर अकाउंट खुलने के 2 साल बाद लेकिन 5 साल से पहले बंद होता है, तो मूलधन से 1% राशि काटी जाएगी.
  • अगर आपने अकाउंट की अवधि बढ़ाई है, तो विस्तारित खाते को विस्तार की तारीख से 1 साल पूरा होने के बाद बिना किसी कटौती के बंद किया जा सकता है.

₹2 लाख निवेश पर ब्याज़ से होगी ₹82,000 की कमाई!

अगर आप इस योजना में एकमुश्त ₹2 लाख का निवेश करते हैं, तो 5 साल की मैच्योरिटी पूरी होने पर 8.2% ब्याज़ दर के हिसाब से आपको मोटी रकम मिलेगी. कैलकुलेशन के अनुसार, आपको सिर्फ ब्याज़ से ₹82,000 की कमाई होगी. मैच्योरिटी पर आपको कुल ₹2,82,000 मिलेंगे. तिमाही आधार पर ब्याज़ से आपको करीब ₹4,099 की कमाई होगी.

    follow google newsfollow whatsapp