SIP का जादुई 10:12:30 फॉर्मूला: हर महीने 10,000 करें निवेश..पाए 3 करोड़ रुपए

SIP 10:12:30 Formula: अगर रिटायरमेंट के समय करोड़ों रुपए का फंड जमा करना चाहते हैं? इसके लिए जरूरी है सही समय पर बचत और निवेश. इन दोनों चीजों से यह संभव है. इस बारे में फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स एक खास फॉर्मूले की बात करते हैं.

NewsTak

NewsTak

12 Aug 2025 (अपडेटेड: 12 Aug 2025, 10:06 AM)

follow google news

Read more!

SIP 10:12:30 Formula: हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि वह अमीर बनें. उसके पास खूब पैसा हो. लेकिन हर किसी का ये सपना, सपना ही रह जाता है. इसके लिए एक सुनियोजित प्लान के साथ चलना बेहद जरूरी होता है. जॉब करने वाले हर व्यक्ति के मन में भी यह प्रश्न रहता है कि जब रिटायरमेंट हो तो एक अच्छी खासी रकम उनके पास हों. इसके लिए क्या प्लान हो सकता है, जिससे ये ख्वाहिश हकीकत बन जाए...आइए आज के पर्सनल फाइनेंस की इस सीरीज में आपको इस बारे में बताते हैं.

अगर रिटायरमेंट के समय करोड़ों रुपए का फंड जमा करना चाहते हैं? इसके लिए जरूरी है सही समय पर बचत और निवेश. इन दोनों चीजों से यह संभव है. इस बारे में फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स एक खास फॉर्मूले की बात करते हैं. जो है-10:12:30 का SIP फॉर्मूला. इससे आप म्युचुअल फंड में निवेश कर 3 करोड़ रुपए से ज्यादा इकट्ठा कर सकते हैं. आइए जानते हैं यह कैसे काम करता है.

SIP से करोड़पति बनने का राज

हर कोई अपनी कमाई से कुछ बचाकर निवेश करना चाहता है. अच्छा रिटर्न मिले तो करोड़ों का फंड तैयार हो सकता है. SIP यानी सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान इसमें मदद करता है. यह म्युचुअल फंड का एक तरीका है. इसमें हर महीने fixed रकम डालनी होती है. 10:12:30 फॉर्मूला अपनाकर आप रिटायरमेंट तक बड़ा अमाउंट हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको फाइनेंशियल प्लानिंग अभी से शुरू करनी चाहिए.. ज्यादा देरी करने से नुकसान हो सकता है.

क्या है SIP 10:12:30 फॉर्मूला?

10:12:30 फॉर्मूला तीन हिस्सों में बंटा है. पहला हिस्सा 10 है. इसका मतलब हर महीने 10,000 रुपए बचाकर SIP में डालें. दूसरा हिस्सा 12 है. यह औसत रिटर्न को दिखाता है. SIP में लंबे समय में 12-15% रिटर्न मिल सकता है. हम यहां 12% मानकर चलते हैं, तीसरा हिस्सा 30 है. यह निवेश की समयसीमा है. यानी 30 साल तक SIP जारी रखें. जिसके चलते कंपाउंडिंग की ताकत से पैसा कई गुना बढ़ जाता है.

मान लीजिए आप 30 साल की उम्र में शुरू करते हैं. 60 साल में रिटायर होते हैं तो 30 साल का निवेश आपको करोड़पति बना सकता है. SIP कैलकुलेटर से देखें और यह आंकड़े कंपाउंडिंग पर आधारित हैं. बाजार में उतार-चढ़ाव रहता है लेकिन लंबे समय में फायदा मिलता है.

- मासिक SIP: 10,000 रुपए

- औसत रिटर्न: 12%

- समय: 30 साल

- कुल निवेश: 36,00,000 रुपए

- रिटर्न से कमाई: 2,72,09,732 रुपए

- कुल फंड: 3,08,09,732 रुपए

अभी से कर लिया इंतजाम तो 50 की उम्र से हर महीने मिलेंगे 1 लाख, जानें SWP प्लान का फॉर्मूला

FD बनाम SIP: एफडी करके सोच रहे हैं कि बढ़ेगा पैसा तो भूल जाइए, रिटर्न हो सकता है जीरो !

    follow google news