Gold Silver Price: सोना हुआ सुस्त, चांदी भी लुढ़की, यहां देखें आज का ताजा भाव

30 जून से कारोबारी सप्ताह की शुरुआत में सोने और चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव. जानें IBJA द्वारा जारी ताजा रेट और ज्वैलरी पर कैसे तय होता है भाव.

Gold price today 25 June 2025, Silver price drop, gold silver trend, latest gold rate India, gold investment update, आज का सोना भाव
तस्वीर: इंडिया टुडे.

बृजेश उपाध्याय

• 06:49 PM • 30 Jun 2025

follow google news

इस कारोबारी सप्ताह की शुरूआत में सोने-चांदी ने फिर खुशखबरी दी है. पिछले कारोबारी सप्ताह की क्लोजिंग पर सोने का भाव 95750 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं सोमवार को IBJA (इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन) ने रेट जारी किया तो सोने में हल्का उछाल आ गया. सोना 95951 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. शाम होते-होते सोने का भाव लुढ़का और बाजार की क्लोजिंग 95886 रुपए पर हुई.

Read more!

जहां तक चांदी का सवाल है तो पिछले कारोबारी सप्ताह में चांदी का भाव प्रति किलो 105193 रुपए था. इस सप्ताह के शुरूआत में चांदी 105875 रुपए पर पहुंच गई. हालांकि शाम होते-होते भाव गिरा और चांदी प्रति किलो 105510 रुपए पर पहुंच गई. 

ध्यान देने वाली बात है कि IBJA दिन में दो बार रेट जारी करता है. एक बार दिन में 12 बजे और दूसरी बार शाम 5 बजे. अगले दिन बाजार सुबह 9-10 बजे खुलता है तो एक दिन पहले शाम 5 बजे जारी रेट के आधार पर ही व्यापार होता है. 12 बजे लेटेस्ट प्राइस जारी होने के बाद बिजनेस उस हिसाब से होता है. 

शहरों में भाव अलग 

इस रेट के मुकाबले शहरों में भाव 1000-2000 रुपए तक ज्यादा होता है. इसमें जीएसटी, ट्रांसपोर्टेशन चार्ज और स्थानीय सराफा बाजार के भाव पर निर्भर करता है. यदि आप ज्वैलरी ले रहे हैं तो उसमें मेकिंग चार्ज भी लगता है. 

यदि आप ज्वैलरी ले रहे हैं तो दुकानदार आपको सोने या चांदी का भाव बताकर उसपर जीएसटी लगाता है. फिर उसपर 10-13 फीसदी मेकिंग चार्ज बताता है. से सबकुछ जोड़कर ज्वैलरी का रेट तय होता है. 

यह भी पढ़ें: 

बच्चे के जन्म से शुरू करें SIP, 21 साल में बन सकता है 1 करोड़ का फंड, जानें 21x10x12 फॉर्मूला
 

    follow google newsfollow whatsapp