Stock Market update: शेयर बाजार में भारी गिरावट, 7 दिन की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 728 अंक टूटा, निफ्टी 23,500 से नीचे

शेयर बाजार में झटका. 7 दिन की तेजी के बाद सेंसेक्स 728 अंक लुढ़का, निवेशकों के 3.5 लाख करोड़ डूबे. अब क्या होगी अगली चाल? 27 मार्च को F&O एक्सपायरी और US डेटा पर टिकी नजरें.

NewsTak

रजत देवगन

follow google news

भारतीय शेयर बाजार बुधवार 26 मार्च को तगड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. इसके साथ ही बाजार ने लगातार 7 दिनों से जारी बढ़त के सिलसिले को तोड़ दिया. सेंसेक्स 728 अंक गिरकर बंद हुआ. वहीं निफ्टी लुढ़ककर 23,500 के मनोवैज्ञानिक स्तर से भी नीचे चला गया. इसके चलते निवेशकों के आज शेयर बाजार में करीब 3.5 लाख करोड़ रुपये डूब गए. 7 सत्रों की तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली है, ऊपर 23869 के स्तरों से फिसला बाजार ने आज पिछले दिन का निचला स्तर भी तोड़ा.

Read more!

27 मार्च को कैसी रहेगी चाल?

27 मार्च को मार्च सीरीज की F&O एक्सपायरी है. निफ्टी मार्च में अब तक +6.16% चढ़ा है. बैंक निफ्टी मार्च में अब तक +5.92% चढ़ा है, ऊपरी स्तरों पर बाजार को टिकने में दिक्कत रही. 23400 का लेवल बाजार के लिए बेहद अहम होगा, 23700, 23800 के ऊपर जाने पर ही शॉर्ट ट्रैप होंगे.अभी बाजार में कॉन्ट्रा ट्रेडिंग होने की संभावना ज्यादा है. 2 अप्रैल की टैरिफ डेडलाइन से पहले बाजार नर्वस रहेगा, कल US में Q4 GDP और PCE आंकड़ों पर नजर होगी. 

 

Nifty Gainers & Losers

केटेगरी  स्टॉक  चेंज 
Nifty Gainers IndusIndBk +3.34%
  Trent +2.37%
Nifty Losers NTPC -3.52%
  TechM -3.09%

F&O Gainers & Losers

केटेगरी  स्टॉक  चेंज 
F&O Gainers Siemens +5.8%
  HAL +2.8%
F&O Losers MaxHealth -4.2%
  IREDA -4.1%

यहां देखें वीडियो: 

 

    follow google news