Stock Market Update: ये शेयर बेचने का नहीं बल्कि नियमित निवेश का समय है, कभी भी पलट सकता है बाजार

एक्सर्ट्स के अनुसार, बाजार में अभी ट्रेंड पॉजिटिव में नहीं आया है, लेकिन कई स्टॉक्स अंडरवैल्यूड ज़ोन में आ गए हैं, जिससे खरीदारी लौट रही है.

NewsTak

तस्वीर: न्यूज तक.

रजत देवगन

• 08:19 PM • 20 Feb 2025

follow google news

शेयर बाजार के लिए आज यानी गुरुवार का दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. IFT की साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन बाजार सीमित दायरे में ही घूमता रहा. शुरुआती घंटों में अंतरराष्ट्रीय संकेत कमजोर रहने के कारण भारतीय बाजार की ओपनिंग गैप-डाउन रही, लेकिन जैसे ही निचले स्तरों पर खरीदारी शुरू हुई, बाजार ने कुछ हद तक रिकवरी कर ली. पिछले दिनों बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण निवेशक घबरा गए थे. हालांकि ये समय नियमित निवेश का है.  बाजार कभी भी पलट सकता है. 

Read more!

शेयर बाजार फिलहाल ओवरसोल्ड जोन में आ गया है. यानी कई स्टॉक्स अपने निचले स्तरों से पलट रहे हैं.  लगातार 22,800 का स्तर बाजार के लिए मजबूत सपोर्ट बना हुआ है. 23,000 के ऊपर बाजार को मजबूती चाहिए, लेकिन 23,050-23,150 के स्तर पर कॉल राइटर्स का दबाव बना हुआ है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में अभी भी खरीदारी का ट्रेंड जारी है.  निफ्टी के सपोर्ट लेवल से संकेत मिलता है कि यह स्तर बाजार के लिए महत्वपूर्ण रक्षा बिंदु बन चुका है. बाजार नेगेटिव खबरों से उबर गया है और व्यापक खरीदारी देखी गई है. 

एक्सर्ट्स के अनुसार, बाजार में अभी ट्रेंड पॉजिटिव में नहीं आया है, लेकिन कई स्टॉक्स अंडरवैल्यूड ज़ोन में आ गए हैं, जिससे खरीदारी लौट रही है. 23,000 का स्तर बुल्स और बीयर्स के लिए टकराव का केंद्र बना हुआ है और अगले कुछ सत्रों में बाजार की दिशा और स्पष्ट हो जाएगी. 

निवेशकों के लिए सलाह 

  • शॉर्ट टर्म में ओवरसोल्ड स्टॉक्स में खरीदारी फायदेमंद हो सकती है.   
  • बाजार अभी भी पूरी तरह बुलिश नहीं है, लेकिन मजबूत कंपनियों में निवेश करना बेहतर होगा.   
  • SIP के जरिए धीरे-धीरे निवेश जारी रखें, क्योंकि बाजार किसी भी वक्त पलट सकता है. 

मिड और स्मॉल कैप में जबरदस्त तेजी

बाजार में असली एक्शन मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में देखने को मिला. निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट इंडेक्स 1% चढ़कर 11,391 पर बंद हुआ. एनएसई में कुल 1,998 स्टॉक्स में तेजी रही, जबकि 830 स्टॉक्स गिरे. इससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि व्यापक बाजार में खरीदारी का रुझान बना हुआ है.   

सेंसेक्स और निफ्टी की चाल 

  • सेंसेक्स 203 अंकों की गिरावट के साथ 75,735 के स्तर पर बंद हुआ.  
  • निफ्टी भी 19 अंकों की गिरावट के साथ 22,913 के स्तर पर क्लोज हुआ.    
  • निफ्टी बैंक 235 अंकों की गिरावट के साथ 49,334 के स्तर पर बंद हुआ. 

  मिडकैप और स्मॉलकैप में तगड़ी खरीदारी 

  • आज का असली खेल मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में देखने को मिला, जहां जबरदस्त तेजी देखने को मिली.   
  • निफ्टी मिडकैप सिलेक्ट इंडेक्स 1% की तेजी के साथ 11,391 के स्तर पर बंद हुआ.  
  • एनएसई में 1,998 शेयरों में तेजी रही, जबकि केवल 830 शेयरों में गिरावट देखी गई.   

टॉप गेनर्स और लूजर्स 

निफ्टी टॉप गेनर्स 

  • श्रीराम फाइनेंस 4% ऊपर  
  • NTPC 3.25% ऊपर  
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) 2.75% ऊपर  
  • BHEL और अदानी पोर्ट्स 2.5% ऊपर  

निफ्टी टॉप लूजर्स 

  • HDFC बैंक 2.25% नीचे  
  • मारुति सुजुकी 2% नीचे  
  • टेक महिंद्रा, टाटा कंज्यूमर, एसीए टेक  हल्की गिरावट  

एनएसई मिडकैप टॉप गेनर्स

  • गोदरेज इंडस्ट्रीज 17.5% ऊपर  
  • राजेश एक्सपोर्ट्स 13% ऊपर  
  • नेटवेब 10% ऊपर  
  • पीपीए फार्मा, रेडको 9% ऊपर  

मिडकैप टॉप लूजर्स

  • गोडफ्रे फिलिप्स 9% गिरा (GST बढ़ने की आशंका से प्रॉफिट बुकिंग)  
  • JBM ऑटो  6% नीचे  
  • अजंता फार्मा, एस केमिकल्स  3.5%-4.5% नीचे  

सेक्टोरल परफॉर्मेंस 

  • सरकारी कंपनियों के शेयरों में तेजी 
  • NHPC 7% ऊपर  
  • सतलुज जल विद्युत निगम 4.25% ऊपर  
  • BEL, NBCC, OIL इंडिया अच्छी बढ़त  

मेटल सेक्टर में मजबूती 

  • APL अपोलो 6.75% ऊपर  
  • स्टील अथॉरिटी, NMDC, नेशनल एल्युमिनियम 3.5% ऊपर  

सरकारी बैंकों में खरीदारी  

  • बैंक ऑफ इंडिया 5.25% ऊपर  
  • PNB, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा हरे निशान में बंद  

ऑटोमोबाइल सेक्टर 

  • एक्साइड इंडस्ट्रीज 3% ऊपर  
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा, मदरसन, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज 2% से 2.5% तक की तेजी  

यह भी पढ़ें: 

दूल्हे का CIBIL स्कोर देख दुल्हन ने तोड़ दी शादी, क्या है ये स्कोर और इसे कैसे रखें चकाचक की न आए ऐसी नौबत? जानें
 

    follow google newsfollow whatsapp