ADVERTISEMENT
Charchit Chehra: सोशल मीडिया की दुनिया में क्रांति लाने वाले जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ट्विटर के को-फाउंडर और पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने अपने नए इनोवेशन ‘Bitchat’ के साथ धमाकेदार वापसी की है. यह नया ऐप बिना इंटरनेट के काम करता है और डिसेंट्रलाइज्ड टेक्नोलॉजी पर आधारित है. आइए जानते हैं जैक डॉर्सी की इस नई पेशकश और उनकी ट्विटर से लेकर अब तक की रोमांचक यात्रा के बारे में.
Bitchat: बिना इंटरनेट की चैटिंग का नया तरीका
जैक डॉर्सी का नया ऐप Bitchat पीयर-टू-पीयर नेटवर्क और ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी पर काम करता है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं है. यह ऐप 100 मीटर की रेंज में ब्लूटूथ-सक्षम डिवाइसेज के बीच एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग की सुविधा देता है. जैक का दावा है कि भविष्य में यह रेंज 300 मीटर तक हो सकती है. साथ ही, वाई-फाई सपोर्ट भी जोड़ा जा सकता है.
Bitchat की चैट पूरी तरह निजी है. इसमें यूजर्स को उनकी बातचीत के आधार पर विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे. यह ऐप उन लोगों के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है जो इंटरनेट कनेक्टिविटी की कमी वाले इलाकों में रहते हैं. जैक ने पहले भी ब्लूस्काई जैसे डिसेंट्रलाइज्ड प्लेटफॉर्म लॉन्च किए थे, और अब Bitchat के साथ वे एक बार फिर तकनीकी दुनिया में तहलका मचाने को तैयार हैं.
ट्विटर की शुरुआत: एक नशे में लिया गया फैसला
जैक डॉर्सी ने 2006 में अपने दोस्त नोआ ग्लास के साथ मिलकर ट्विटर की नींव रखी थी. एक रात नशे की हालत में दोनों ने एक ऐसी वेबसाइट का आइडिया सोचा, जहां लोग अपने स्टेटस और विचार शेयर कर सकें. इसके बाद 22 मार्च 2006 को जैक ने पहला ट्वीट किया, जिसमें लिखा था, “just setting up my twttr”. शुरुआत में ट्विटर का नाम ‘twttr’ ही था. इस प्लेटफॉर्म ने देखते ही देखते दुनिया भर में तहलका मचा दिया और यह स्टेटस सिंबल बन गया.
हालांकि, बाद में जैक और नोआ की राहें अलग हो गईं. जैक ने नोआ को कंपनी से बाहर कर दिया और ट्विटर को नई ऊंचाइयों तक ले गए. 2021 में जैक ने ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया और 2022 में एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया, जिसे बाद में ‘X’ नाम दिया गया.
विवादों से भरा रहा जैक का सफर
जैक डॉर्सी का ट्विटर करियर विवादों से भरा रहा. 2020 में ट्विटर पर 100 से ज्यादा हाई-प्रोफाइल अकाउंट्स हैक हुए, जिनमें जेफ बेजोस, बराक ओबामा और एलन मस्क जैसे नाम शामिल थे. इस हैकिंग को बिटकॉइन घोटाले से जोड़ा गया. इसके अलावा, जैक ने भारत सरकार के साथ भी कई बार टकराव लिया.
2021 में ट्विटर ने तत्कालीन उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का ब्लू टिक हटा दिया और बीजेपी नेता संबित पात्रा के एक ट्वीट को ‘Manipulated Media’ करार दिया. इतना ही नहीं, तत्कालीन आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट भी लॉक कर दिया गया. जैक ने दावा किया कि किसान आंदोलन के दौरान भारत सरकार ने ट्विटर पर कई अकाउंट्स ब्लॉक करने का दबाव बनाया और नियम न मानने पर प्लेटफॉर्म बंद करने की धमकी दी. हालांकि, भारत सरकार ने इन आरोपों का खंडन किया.
जैक के इन फैसलों ने उन्हें भारत में विवादों के केंद्र में ला दिया. फिर भी, जैक ने अभिव्यक्ति की आजादी का हवाला देकर अपनी नीतियों पर डटकर मुकाबला किया.
जैक का भारत कनेक्शन
2018 में जैक डॉर्सी भारत दौरे पर आए थे. इस दौरान उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई. जैक ने पीएम मोदी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “हमारे साथ समय बिताने के लिए धन्यवाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. वैश्विक संवाद के महत्व पर चर्चा करके खुशी हुई.” यह दौरा ट्विटर के लिए भारत में अपनी स्थिति मजबूत करने का प्रयास था.
जैक डॉर्सी एक अनोखी शख्सियत
जैक डॉर्सी का जन्म अमेरिका में हुआ और उनका पालन-पोषण कैथोलिक परंपरा में हुआ. 14 साल की उम्र में उन्होंने टैक्सी-डिस्पैचिंग सॉफ्टवेयर बनाया, जिसे कई टैक्सी कंपनियों ने अपनाया. उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में पढ़ाई शुरू की, लेकिन ग्रेजुएशन पूरा नहीं किया. जैक ने फैशन मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया और अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर हैं. वह रोजाना आइस बाथ लेते हैं और फास्टिंग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए हुए हैं.
Bitchat से नई शुरुआत
ट्विटर को एलन मस्क को बेचने के बाद जैक कुछ समय के लिए गायब से हो गए थे. लेकिन अब Bitchat के साथ उनकी वापसी ने तकनीकी दुनिया में हलचल मचा दी है. यह ऐप न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि यूजर्स की प्राइवेसी को भी प्राथमिकता देता है.
जैक डॉर्सी का यह नया इनोवेशन क्या सोशल मीडिया की दुनिया में फिर से तहलका मचाएगा? यह देखना दिलचस्प होगा. फिलहाल, Bitchat और जैक की यह नई पारी टेक जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है.
वीडियो देखें
ADVERTISEMENT