बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने Personal Finance की ये स्टोरी शेयर कर क्यों कहा- पत्नियां अधिक समझदार होती हैं ?

हर्ष गोयनका का लिखा फिर चर्चा में है. इस बार उन्होंने लिखा है रूपया पैसा यानी इन्वेस्टमेंट प्लानिंग को लेकर. इन्वेस्टमेंट कार में करें या गोल्ड में करें? इस पर अरसे से डिबेट होती रही है.

NewsTak
तस्वीर: न्यूज तक.

News Tak Desk

28 Apr 2025 (अपडेटेड: 28 Apr 2025, 03:13 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

हर्ष और उपकी पत्नी माला ने अलग-अलग निवेश किए.

point

हर्ष उसी निवेश की लर्निंग साझा कर रहे हैं.

Personal Finance: देश के बड़े बिजनेसमैन हैं हर्ष गोयनका जो RPG Enterprises के चेयरमैन हैं. सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. अक्सर कुछ न कुछ ऐसा लिखते हैं जिसकी चर्चा हो जाती है. हर्ष आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका के भाई हैं. वैसे तो हर्ष गोयनका क्रिकेट मैच देखते रेगुलर देखे नहीं जाते लेकिन कल आईपीएल में लखनऊ का मैच rr के साथ हुआ तो संजीव और हर्ष ने साथ में बैठकर मैच का मजा लिया. हालांकि मैच में LSG की हार हुई. 

Read more!

हर्ष गोयनका का लिखा फिर चर्चा में है. इस बार उन्होंने लिखा है रूपया पैसा यानी इन्वेस्टमेंट प्लानिंग को लेकर. इन्वेस्टमेंट कार में करें या गोल्ड में करें? इस पर अरसे से डिबेट होती रही है. कार या गोल्ड-यही समझाने के लिए हर्ष गोयनका ने एक कहानी सुनाई अपनी और पत्नी के बीच की बातचीत को लेकर. 

पत्नियां अधिक समझदार होती हैं- हर्ष 

हर्ष गोयनका की पत्नी का नाम माला है. हर्ष गोयनका ने X पर जो पोस्ट लिखा उसकी क्लोजिंग ये लिखते हुए की कि पत्नियां अधिक समझदार होती हैं. हर्ष गोयनका और उनकी पत्नी की कहानी में ये लेसन छुपा है कि इन्वेस्टमेंट अगर कार में करना हो या गोल्ड में तो किसमें कितना फायदा है? 

8 लाख का निवेश प्लान 

हर्ष गोयनका और माला गोयनका के बीच 10 साल पुरानी बातचीत का जिक्र हुआ जिसमें 8 लाख का इन्वेस्टमेंट प्लान किया गया. पति हर्ष गोयनका ने 10 साल पहले 8 लाख में कार खरीदी. पत्नी माला गोयनका ने गोल्ड परचेस किया. आज हर्ष के कार की कीमत रह गई 1.5 लाख रुपये. गोल्ड हो गया 32 लाख का. 

वेकेशन 5 दिन चलता है, गोल्ड 5 जेरेशन तक 

हर्ष ने कहा गोल्ड रहने देते हैं. वेकेशन पर चलते हैं. माला ने कहा वेकेशन 5 दिन चलता है और गोल्ड 5 जेनेरेशन तक. फिर हर्ष गोयनका ने एक लाख में फोन खरीदा. माला ने फिर गोल्ड खरीदा. अब फोन की कीमत रह गई 8 हजार रुपये. माला का एक लाख गोल्ड हो गया 2 लाख का. यही लिखते हुए उन्होंने लिखा-moral: Wives are smarter. हर्ष के कहने का मतलब कार, फोन, वेकेशन ऐसी चीजें हैं जिनकी कीमत लगातार घटती जाती है. गोल्ड ऐसा एक असेट है जिसकी कीमत लगातार बढ़ती जाती है. 

ऐसे बढ़ा सोने का भाव

सोने की बढ़ती कीमतें

साल 24 कैरेट की कीमत प्रति 10 ग्राम
2020 48651 रुपए
2021 48720 रुपए
2022 52670 रुपए
2023 65330 रुपए
2024 80450 रुपए
2025  1 लाख तक पहुंचा.अब 95K के आसपास. 

कार और गोल्ड दोनों पैसों से खरीदे जाते हैं लेकिन दोनों के अलग यूज हैं. गोल्ड से कहीं ट्रैवल नहीं कर सकते. उसके लिए कार ही सही है. कार को सहेजकर नहीं रह सकते. नहीं चलाएंगे तो पड़े-पड़े कबाड़ हो जाएगी. अगले जेनरेशन तक तो क्या 5 साल में दम निकल जाएगा. गोल्ड एक बार खरीद लिया तो कोई मेनटेनेंस नहीं. कार में हर साल-6 महीने पर सर्विसिंग कराओ. ये ठीक कराओ, ये ठीक कराओ. हर तीसरे-चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम. कार का एवरेज डाऊन होगा, पुरानी होगी तो ज्यादा पेट्रोल-डीजल का खर्च. 

सोने का रिटर्न

गोल्ड का रिटर्न

साल रिटर्न
2025 से अब तक 15%
2024 27%
2023 14%
2022 13%

वैसे भी शेयर बाजार में गुलाटी मारी तो गोल्ड को पंख लग गए. 10 ग्राम गोल्ड एक लाख रुपए का ऐतिहासिक आंकड़ा टच कर चुका है. गोल्ड की खासियत है कि इसकी बड़ी हुई कीमत कभी अखरती नहीं. गोल्ड ही है जो घर के लॉकर में पड़े-पड़े भी 20-30 हजार से एक लाख का हो सकता है वो भी बिना टच किए. गोल्ड की महंगाई सिर्फ उनको अखरती है जिनको शादी या गिफ्ट के लिए एकदम से खरीदना पड़ता है. हर्ष गोयनका के कहने के दो मतलब-एक कार, फोन में पैसे लगाने से अच्छा है पैसे गोल्ड में लगाएं जो केवल प्रॉफिट देता है. दूसरी बात ये कि जब भी खुद खरीदने की सोचें तब पत्नी की राय जरूर लें.

यह भी पढ़ें:

शेयर मार्केट ने खाली कर दी जेब पर सोने के निवेशकों की पलट गई किस्मत, हो रहे मालामाल
 

    follow google newsfollow whatsapp