विधि सिंघवी कौन हैं अंबानी परिवार से क्या है इनका कनेक्शन? पिता दिलीप सिंह को क्यों है इनपर गर्व, देखें

देश में कई सारी फार्मा कंपनियां हैं, लेकिन इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा दुनिया के चौथे नंबर पर आने वाली जेनेरिक फार्मास्युटिकल कंपनी सन फार्मा और उसे संभालने वाली उसकी मालकिन की हो रही है, जिनका रिश्ता अंबानी परिवार से भी है.

कीर्ति राजोरा

22 Dec 2024 (अपडेटेड: 22 Dec 2024, 12:14 PM)

follow google news

किसी भी देश में हैल्थकेयर सेक्टर एक क्रूशियल रोल प्ले करता है देश के व्यापार और उसकी इकॉनॉमी को बढ़ाने के लिए. यूं तो देश में कई सारी फार्मा कंपनियां हैं, लेकिन इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा दुनिया के चौथे नंबर पर आने वाली जेनेरिक फार्मास्युटिकल कंपनी सन फार्मा और उसे संभालने वाली उसकी मालकिन की हो रही है, जिनका रिश्ता अंबानी परिवार से भी है.

Read more!

कंपनी का बिजनेस 4.35 लाख करोड़ रुपये, 100 से ज्यादा देशों में सप्लाई. इन सब काम को बड़ी ही आसानी से मैनेज कर रही हैं कंपनी के मालिक अरबपति दिलीप सांघवी की बेटी विधि सांघवी, जो इस वक्त अपने रूतबे, काम और पहुंच के लिए खूब चर्चा में हैं इसलिए बन गई हैं हमारे शो चर्चित चेहरा में खास. वीडियो में देखिए इनके बारे में....

 

    follow google news