छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 6 करोड़ 60 लाख कैश बरामद, 4 संदिग्ध गिरफ्तार, गुजरात के रहने वाले सभी आरोपी

दुर्ग पुलिस ने कुम्हारी टोल नाके पर चेकिंग के दौरान दो गाड़ियों से 6 करोड़ 60 लाख रुपये नकद बरामद किए. चारों आरोपी सूरत, गुजरात के रहने वाले हैं, मामले की जांच इनकम टैक्स विभाग कर रहा है.

छत्तीसगढ
छत्तीसगढ

रघुनंदन पंडा

• 08:00 PM • 21 Sep 2025

follow google news

छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुम्हारी टोल नाके पर चेकिंग के दौरान दो स्कॉर्पियो गाड़ियों से कुल 6 करोड़ 60 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं. ये रकम 500-500 रुपये के नोटों में भरी हुई थी, जिसे दो अलग-अलग गाड़ियों में खास चैंबर बनाकर छिपाया गया था.

Read more!

पुलिस ने इस मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जो सूरत (गुजरात) के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इनकी पहचान शक्ति सिंह, अल्पेश ठाकुर, महेश वाघेला और जरूभाई के रूप में हुई है.

रायपुर से सूरत ले जा रहे थे कैश

पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि संदिग्ध गतिविधियों में लगी गाड़ियां रायपुर से सूरत की ओर जा रही हैं. इसी के तहत कुम्हारी थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा पर शनिवार सुबह विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान महाराष्ट्र पासिंग की दो स्कॉर्पियो गाड़ियों को रोका गया.

जांच में दोनों गाड़ियों से भारी मात्रा में नकद राशि बरामद हुई. एक गाड़ी से 3 करोड़ और दूसरी से 3 करोड़ 60 लाख रुपये मिले. जब पुलिस ने गाड़ियों में सवार चारों व्यक्तियों से पूछताछ की, तो वे नकदी से जुड़े कोई भी दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहे.

गाड़ियों में बनाए गए थे खास चैंबर

पुलिस को जब शक हुआ तो उन्होंने गाड़ियों की तलाशी ली. चौंकाने वाली बात यह रही कि इन स्कॉर्पियो गाड़ियों में खास चैंबर बनाए गए थे, जिनमें ये करोड़ों की नकदी छिपाकर रखी गई थी.

ASP सुखनंदन राठौर ने दी जानकारी

एएसपी (शहर) भिलाई दुर्ग, सुखनंदन राठौर** ने बताया कि, "हमारी ACCU टीम और कुम्हारी थाना पुलिस को पहले से सूचना थी. टोल नाके पर घेराबंदी की गई और जैसे ही गाड़ियां आईं, उन्हें रोका गया. जांच में 6 करोड़ 60 लाख रुपये कैश मिला. चारों आरोपी सूरत के रहने वाले हैं और रायपुर से गुजरात ले जाने की बात कह रहे हैं. इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी गई है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

हवाला की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा मामला हवाला कारोबार से जुड़ा हो सकता है. फिलहाल पुलिस और इनकम टैक्स विभाग मिलकर मामले की जांच कर रहे हैं. यह रकम किसी व्यापारी की है या अवैध रूप से ट्रांसपोर्ट की जा रही थी, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी.

ये भी पढ़ें: एक ही परिवार पर टूटा कहर: सांप के काटने से पिता-बेटे की मौत, मां लड़ रही जिंदगी की जंगj

    follow google news