'गालियां दी, कॉलर पकड़ा और जमकर की मारपीट'.. रसोइए ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

छत्तीसगढ़ के वन और परिवहन मंत्री केदार कश्यप पर जगदलपुर सर्किट हाउस में एक रसोइए ने गाली-गलौज और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है. कांग्रेस ने मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए मामले की जांच की मांग की है.

कांग्रेस मंत्री पर मारपीट का आरोप
कांग्रेस मंत्री पर मारपीट का आरोप

न्यूज तक

• 07:17 PM • 07 Sep 2025

follow google news

छत्तीसगढ़ के वन और परिवहन मंत्री केदार कश्यप पर जगदलपुर सर्किट हाउस में एक रसोइए से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है. दरअसल ये मामला उस वक्त सामने आया जब 36 साल के खितेंद्र पांडे नामक रसोइया ने मंत्री के खिलाफ कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करवाई.

Read more!

खितेंद्र पांडे का आरोप है कि मंत्री ने सुरक्षा कर्मचारियों के जरिए उसे बुलवाया, गालियां दीं, कॉलर पकड़कर खींचा और मारपीट की. यह विवाद सर्किट हाउस के कुछ गेस्ट रूम खोलने को लेकर हुआ था.

बस्तर पुलिस ने की जांच शुरू

फिलहाल इस मामले की बस्तर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मंत्री के इस्तीफे, उन्हें कैबिनेट से हटाने और सार्वजनिक माफी की मांग की है.

हालांकि, मंत्री केदार कश्यप ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि यह सब बेबुनियाद और राजनीतिक साजिश का हिस्सा है.

शिवसेना विधायक का वीडियो भी हुआ था वायरल

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कुछ हफ्ते पहले ही मुंबई में शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह हॉस्टल के कैन्टीन कर्मचारी को बासी दाल पर पीटते नजर आए थे. अब छत्तीसगढ़ की यह घटना भी राजनीतिक हलकों में गर्मी पैदा कर रही है.

    follow google news