भारत सरकार ने 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस मिशन को सफल बनाने के लिए सुरक्षा बल तेजी से अभियान चला रहे हैं, जिसमें एक ओर नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर हिंसा पर आमादा गुटों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जा रही है.
ADVERTISEMENT
इसी रणनीति के तहत छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. अभूझमाड़ क्षेत्र में चलाए गए ऑपरेशन के दौरान दो शीर्ष नक्सली कमांडरों को मार गिराया गया. मारे गए नक्सलियों की पहचान कट्टा रामचंद्र रेड्डी उर्फ राजू दादा (63) और कादरी सत्यनारायण रेड्डी उर्फ कोसा दादा (67) के रूप में हुई है। दोनों ही प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की केंद्रीय समिति के सदस्य थे और उन पर 40-40 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
अमित शाह ने दी प्रतिक्रिया
इस बड़ी कार्रवाई पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि नारायणपुर के अभूझमाड़ क्षेत्र में हमारी सुरक्षा बलों ने दो शीर्ष माओवादी नेताओं को ढेर कर नक्सलवाद के खिलाफ एक अहम जीत दर्ज की है.
सरकार और सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस तरह की कार्रवाइयों से नक्सल नेटवर्क कमजोर होगा और देश में स्थायी शांति की दिशा में कदम और मजबूत होंगे.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मानव-हाथी संघर्ष फिर बना जानलेव, कोरबा में जंगली हाथी के हमले में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत
ADVERTISEMENT