BJP on Mahadev App Case- भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले (Mahadev Betting App Case) को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पर हमला बोला और आरोप लगाया कि वह घोटाले के “किंगपिन” हैं और उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान गांधी परिवार के खजाने को भरने के लिए राज्य को लूटा. 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में हो रहा है, पहला 7 नवंबर को पूरा हो चुका है और दूसरा शुक्रवार को होगा. इस चुनाव में भाजपा महादेव ऐप मामले को लेकर कांग्रेस और सीएम बघेल पर हमलावर है.
ADVERTISEMENT
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि भविष्य में कोई भी इस तरह की धोखाधड़ी करने की हिम्मत नहीं कर पाएगा.
भाजपा नेता ने कहा, “घोटाले के जरिए जनता की गाढ़ी कमाई को लूटकर बघेल ने न सिर्फ अपनी तिजोरियां भरी हैं, बल्कि उसमें से एक हिस्सा गांधी परिवार के साथ भी बांटा है.”
‘इसलिए ढाई साल बाद भी सीएम बने रहे बघेल…’
भाटिया ने महादेव ऐप घोटाला मामले पर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “यह सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल का फार्मूला लागू होना था. लेकिन ढाई-ढाई साल बीत जाने के बाद भी भ्रष्ट भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने हुए हैं… इसका कारण यह है कि उन्होंने जनता के पैसे से गांधी परिवार का खजाना भरा है.”
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटने और भ्रष्टाचार में शामिल होने के लिए बघेल को ”विस्तार” दिया था क्योंकि वह इसमें ”अच्छे” थे.
‘भूपेश बघेल कहते हैं घर घर महादेव ऐप’
उन्होंने आरोप लगाया, “बीजेपी कहती है ‘हर हर महादेव’ जबकि भूपेश बघेल कहते हैं ‘घर घर महादेव ऐप’.” भाटिया ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ के लोगों ने इन चुनावों में “भ्रष्ट और पापी” बघेल को सबक सिखाने का मन बना लिया है.
उन्होंने बघेल को कथित घोटाले का “किंगपिन” बताया और कहा कि जांच एजेंसियां जिस तरह की सख्त कार्रवाई कर रही हैं, लोगों को यकीन है कि “किंगपिन” को बख्शा नहीं जाएगा.
सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी
भाटिया ने कहा, “इस पूरे ‘घोटाले’ का सरगना भूपेश बघेल है…आपके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि यह एक उदाहरण होगा. इसके बाद कोई भी इस तरह के भ्रष्टाचार में शामिल होने की हिम्मत नहीं करेगा.”
मोदी ने भी बोला हमला
दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के मुंगेली और महासमुंद में जनता को संबोधित किया. इस दौरान मोदी ने महादेव ऐप मामले को लेकर बघेल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में जमकर सट्टा घोटाला किया. इस घोटाले में से भूपेश को कितना माल मिला ? दिल्ली दरबार को कितना मिला ? उन्होंने पूछा, “कांग्रेस को बताना होगा कि छत्तीसगढ़ के महादेव सट्टेबाजी घोटाले में राज्य के मुख्यमंत्री और दिल्ली दरबार को कितना पैसा मिला.”
मोदी ने कहा कि आप अपने फोन पर 508 लीखिए और तुरंत आपका मोबाईल बोलेगा “महादेव सट्टा ऐप घोटाला.” उन्होंने कहा, “आज फोन पर 508 लिखते ही आपका मोबाइल बोलता है- महादेव सट्टेबाजी घोटाला. पूरी दुनिया को ये 508 का मामला पता चल गया है. कांग्रेस ने पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ महतारी के गौरव पर आंच डालने का दुस्साहस किया है.”
क्या है मामला?
महादेव सट्टेबाजी ऐप को लेकर प्रदेश की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. ईडी ने हाल ही में दावा किया था कि फोरेंसिक विश्लेषण और एक “कैश कूरियर” के दिए गए बयान से “चौंकाने वाले आरोप” लगे हैं कि ऐप के प्रमोटरों ने बघेल को लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. हालांकि कांग्रेस और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है.
इसे भी देखें- महादेव ऐप मामला शहरी इलाकों में कितना दिखाएगा असर!
ADVERTISEMENT